चिता से उठवाई पुलिस ने लाश : मृतक महिला की जांघ पर काले पैन से मारने वालों के नाम का लिखा सुसाइड नोट

by

फिल्लौर : फिल्लौर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला के ससुराल पक्ष की महिलाएं व अन्य रिश्तेदार जब उसे अंतिम स्नान करवाने लगे तो उसकी मौत का राज खुलकर सामने आ गया। मृतक महिला की जांघ पर काले पैन से मारने वालों के नाम का सुसाइड नोट लिखा था, लेकिन जल्दबाजी में ससुराल पक्ष वालों ने नाम मिटा दिए।

जांघ पर ध्यान से देखा तो उस पर लिखा था- आज मुझे यदि कुछ हो जाता है तो ये लोग इसके जिम्मेवार होगे : स्नान करवा रही महिलाओं ने जब उसकी जांघ पर ध्यान से देखा तो उस पर लिखा था- आज मुझे यदि कुछ हो जाता है तो ये लोग इसके जिम्मेवार होगे…। मृतक महिला का नाम अमनदीप कौर (30) है। पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तो महिला का शव को चिता से उठाकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फिलहाल महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट के बाद ही पुलिस इस मामले में अगला एक्शन लेगी।

पति गोलू दो साल से दुबई में काम कर रहा : जानकारी मुताबिक अमनदीप कौर का पति गोलू दो साल से दुबई में काम कर रहा है। अमनदीप की शादी 10 साल पहले हुई है। उसके 2 लड़के और एक लड़की है। सोमवार की सुबह अचानक अमनदीप कौर की मौत हो गई। ससुरालियों ने मायके वालों को बताया कि अमनदीप की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। सब कुछ ससुरालियों के मुताबिक चल रहा था। अंतिम स्नान के समय रिश्तेदार मनप्रीत ने देखा कि अमनदीप की जांघ पर पैन से कुछ लिखा है। उसने ध्यान से पढ़ा तो लिखा था- मुझे कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेदार होंगे। इससे पहले की मनप्रीत अच्छे से पढ़ पाती अमनदीप की ननद परवीन और बाकी महिलाओं ने तेजी से पानी फेंक कर सुसाइड के जिम्मेदार लोगों के नाम धो डाले।

चिता से उठवाई पुलिस ने लाश : ननद ने मनप्रीत की मिन्नतें की ताकि वह इस बारे किसी से बात न करे। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो अधिकारियों ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की शिकायत पर मृतका के ससुराल पक्ष की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

ननद परवीन करती थी तंग : अमनदीप कौर की बहन चरणजीत कौर का कहना है कि मैं जब भी अपनी बहन अमनदीप से बात करती थी तो हर बार वो यही कहती थी कि उसकी तलाकशुदा ननद परवीन ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है। ननद उस पर हाथ तक उठाने लग गई है। सोमवार को ससुराल वालों ने उसकी मौत की खबर उन्हें दी।

उन्होंने कहा कि अमनदीप की तबीयत खराब हो गई है। वे उसे अस्पताल ले जाने लगे को उसे हार्ट अटैक आ गया, जिस कारण उसकी घर पर ही मौत हो गई। हमारे पहुंचने से पहले ही उसे शमशान घाट ले जा चुके थे। हमारी एक रिश्तेदार मनप्रीत कौर ने बताया कि जब अमनदीप को अंतिम स्नान करवाया जा रहा था। वह सिर्फ इतना ही पढ़ पाई। आज गर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत के जिम्मेवार ये लोग होंगे। इससे पहले की वह कुछ और पढ़ पाती परवीन और अन्य महिलाओं ने पानी डालकर मिटाने की कोशिश की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मोटापा, वजनी शरीर वास्तुदोष की वजह से भी हो सकता : डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : मानव जीवन में सात प्रकार के सुखों को महत्त्व दिया है है इन सातों सुखों में सबसे महत्वपूर्ण सुख है निरोगी काया। हमारी काया निरोगी तब तक रहेगी जब तक हमारा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खून से लथपथ लाश को खेत में दिया था फेंक : मां-बेटे निकले कातिल , घरेलू विवाद को लेकर कर दिया था मर्डर

जालंधर :    करतारपुर के जंडे सराए रोड स्थित बड़ा छोटा गांव के खेत में बोरे में शुक्रवार को मिले एक व्यक्ति के शव के मामले में आरोपित की पहचान करने में सफलता पाई...
article-image
पंजाब

यूक्रेन में फंसे जिले के लोग जिला प्रशासन की ओर से जारी हैल्पलाइन नंबरों पर जल्द करें संपर्क: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर की ओर से गृह विभाग पंजाब को जिले से संबंधित 20 लोगों की सूची भेजी गई हैल्पलाइन नंबर 01882-220301 व मोबाइल नंबर 94173-55560 पर दी जा सकती है जानकारी होशियारपुर, 26 फरवरी:...
article-image
पंजाब

कामरेड दर्शन चेची को सदमा : पिता आसा राम चेची का देहांत

गढ़शंकर :   आज सी.पी.आई.(एम) के टिब्बिआं ब्रांच के सेक्रेटरी कामरेड दर्शन चेची सचिव, को उस समय सदमा लगा जब उनके पिता चौधरी आसा राम चेची (90 साल) का अचानक देहांत हो गया।  उनका...
Translate »
error: Content is protected !!