गोल्ड लेकर आएं, एयरपोर्ट पर रिसीव करने आऊंगा : मुख्यमंत्री मान ने हॉकी खिलाड़ियों से की फोन पर बात, पेरिस ना जा पाने पर दुख जताया

by

चंडीगढ़  :  ओलिंपिक खेलने पेरिस पहुंची इंडियन हॉकी टीम से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फोन पर बातचीत कर उन्हें आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने उनके पेरिस ना जा पाने पर दुख जताया, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वायदा किया है कि वे उनके वापस लौटने पर एयरपोर्ट पर रिसीव करने जरूर पहुंचेंगे।  हॉकी टीम के कैप्टन हरमनप्रीत सिंह से  मुख्यमंत्री भगवंत मान की बातचीत हुई। सीएम भगवंत मान ने उनसे बीते 5 मैचों के बारे में बातचीत की। सीएम भगवंत मान ने कहा- बहुत अच्छा, एक दो बार ऐसा हुआ कि अभिषेक व आप गलत समय पर बाहर बैठे थे। दो पेनाल्टी कॉर्नर आपके बिना लेने पड़ गए। लेकिन बहुत मुबारक वाली बात है कि 52 सालों के बाद जर्मनी को ओलिंपिक में हराया है।

उन्होंने कहा कि, मैंने भी आना था आपके हौसले बढ़ाने, लेकिन मुझे आने ही नहीं दिया। पॉलिटिकल क्लीयरैंस नहीं दी। आज रात को आना था हमने। ताकि कल वाले क्वार्टर फाइनल को देख सकते, लेकिन सेंट्रल सरकार कहती, नहीं जा सकते आप। मैं पहुंच नहीं सकूंगा, लेकिन आपके साथ हैं। एक-एक मिनट, एक-एक सेकेंड गेम हम लाइव देख रहे हैं। कल वाले क्वार्टर फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

इस दौरान टीम इंडिया को खेल के दौरान दिखी कमी पर मुख्यमंत्री मान ने  नसीहत भी दी। उन्होंने इंडियन कैप्टन से कहा कि सेंटर से बहुत गेम मिल जाते हैं। कल ऑस्ट्रेलिया वालों को बहुत गैप मिले हैं। आस-पास, लेफ्ट राइट कोई दिक्कत नहीं, लेकिन वे सेंटर में घुस रहे थे। कोच साहिब ब्रेक में आपको समझा भी रहे थे। वे अकेली-अकेली चीज देखते हैं।  मुख्यमंत्री ने वादा किया कि गोल्ड लेकर आएं, एयरपोर्ट पर रिसीव करने आऊंगा। इन्होंने (केंद्र ने) परमिशन नहीं दी, लेकिन कोई बात नहीं, समझो कि हम साथ ही हैं। अभिषेक, मनदीप, गुरजंट, शमशेर सभी को मेरी तरह से हौसला बढ़ाना और सभी को गुडलक।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अगले दो दिन पंजाब में बारिश हो सकती : पंजाब के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, 40 किलोमीटर तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

चंडीगढ़ : पंजाब में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले 24 घंटे में तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट आई है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के...
article-image
पंजाब

स्वामी सज्जनानंद , साध्वी शंकरप्रीता भारती एवं सुखदेव सिंह की ओर से डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन से की मुलाकात

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के संस्थापक एवं संचालक गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी सज्जनानंद जी एवं साध्वी शंकरप्रीता भारती जी एवं सुखदेव सिंह ने होशियारपुर शहर की डिप्टी कमिश्नर...
Translate »
error: Content is protected !!