अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने राज्यसभा पहुंचाने के लिए अब इस नेता को सौंपा जिम्मा

by

नई दिल्ली : अभिषेक मनु सिंघवी एक वकील होने के साथ-साथ कांग्रेस नेता भी है. तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं और कांग्रेस ने उन्हें तेलंगाना से इस बार उम्मीदवार बनाया है, इस बीच रेवंत रेड्डी और सिंघवी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

रेवंत रेड्डी अब सिंघवी को इनाम देने जा रहे हैं, जिसकी प्लानिंग उन्होंने कर ली है.

कांग्रेस में वकीलों की कमी नहीं है. एक से एक वकील कांग्रेस में बड़े पद पर काबिज है. उन्हीं में से एक अभिषेक मनु सिंघवी भी है, जिनकी उनके विरोधी भी तारीफ करते हैं. सिंघवी कांग्रेस के लीगल केस संभालते हैं. न केवल कांग्रेस बल्कि आम आदमी पार्टी के भी बड़े केस भी अभिषेक मनु सिंघवी ही लड़ रहे हैं. इस बार रेवंथ रेड्डी को कांग्रेस की ओर से यह जिम्मेदारी मिली है कि वह सिंघवी को राज्यसभा पहुंचाएं. इसके लिए रेवंथ रेड्डी ने फुल प्लानिंग कर रखी है. इस प्लानिंग से कांग्रेस भी खुश है और सिंघवी भी. रेवंथ रेड्डी ने बीआरएस से कांग्रेस में शामिल हुए केशव राव की सीट पर ही सिंघवी को टिकट दिलाया है.

अमीर नेताओं में गिने जाते हैं अभिषेक मनु सिंघवी

राज्यसभा सांसद के चुनाव के लिए सिंघवी का जीतना लगभग पक्का माना जा रहा है. देश के अमीर नेताओं में सिंघवी को गिना जाता है और इस बार राज्यसभा चुनाव लड़ते समय सिंघवी ने 1872 करोड़ रुपए की अपनी संपत्ति घोषित की थी. अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी को लेकर अब तक दो बवाल भी हो चुके हैं. हिमाचल में सिंघवी की उम्मीदवारी के विरोध में कांग्रेस में दो फुट हो गई. उनको लेकर आप पार्टी में भी घमासान हुआ है. सिंघवी को राज्यसभा भेजने के लिए स्वाति मालीवाल पर प्रेशर भी डाला जा रहा है, जिससे वह अपनी राज्यसभा की सीट खाली कर दे.

25 साल से कांग्रेस के साथ रहे ईमानदार

मोदी सरनेम केस में ही नहीं बल्कि नेशनल हेराल्ड केस में भी अभिषेक मनु सिंह भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जमानत दिल चुके हैं. बीजेपी ने जब जब राहुल गांधी को जेल में डालना चाह अभिषेक मनोज सिंघवी ने उन्हें जमानत दिलवा दी. बेटा 25 साल से कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति अभिषेक मनु सिंघवी की ईमानदारी बरकरार है. अब कांग्रेस और रेवंथ रेड्डी अभिषेक मनु सिंघवी की वफादारी का इनाम देने जा रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या अभिषेक मनु सिंह भी कोई इनाम मिल पाता है या नहीं.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकार के सेहत केंद्रों में डाक्टर तथा स्टाफ जल्द पूरा करने का स्वास्थ्य मंत्री का विधायक रौढ़ी को आश्वासन

गढ़शंकर : विधायक जय किशन सिंह रौड़ी ने विधानसभा गढ़शंकर के अंतर्गत आते स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टाफ व अन्य सुविधाओं की कमी संबंधी चंडीगढ़ में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के साथ मुलाकात...
article-image
पंजाब

One day training of officers/

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 25: As per the instructions of Director SIRD Rural Development and Panchayat Department Mohali, from 20 August 2024 to 23 August 2024, one day training of officers/employees of Panchayati Raj Institutions and...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रैत में छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ : 42 स्कूलों की 300 छात्राएं हॉकी, हैंडबॉल, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, ताई कमांडों,जुडो तथा बॉक्सिंग इत्यादि में अपने अपने जौहर दिखाएंगीं

शाहपुर, 29 सितम्बर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने रैत में छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें जिलाभर के 42 स्कूलों की 300 छात्राएं हॉकी, हैंडबॉल, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, ताई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुंदरनगर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : नशे से दूर रहने के लिए युवाओं व बच्चों को किया जागरूक

सुंदरनगर, 26 जून :   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर एडवांस टेक्नोलॉजी संस्थान पुंघ के युवाओं व बच्चों को तंबाकू गुटखा व नशीले पदार्थ के...
Translate »
error: Content is protected !!