पटियाला: दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पंजाबी युवक की 6 दिन अस्पताल में इलाज के बाद कनाडा में मौत हो गई। मृतक की पहचान पटियाला के समाना निवासी कंवरपाल सिंह के रूप में हुई है।
कंवरपाल सिंह कार से काम पर जा रहा था और कार का ट्राले से एक्सीडेंट हो गया।
मृतक युवक स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। युवक को 4 महीने पहले वर्क परमिट मिला था। मृतक कंवरपाल के परिजनों ने बताया कि वह दो साल पहले कनाडा आया था। हाल ही में उसे वर्क परमिट मिला था। 20 अगस्त को कनाडा के गुएल्फ में उसकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसके दिमाग में चोट आई थी और फेफड़े भी पंचर हो गए थे। वह 6 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझता रहा और 26 अगस्त को उसकी मौत हो गई।