गढ़शंकर, 29 अगस्त: गांव देनोवाल खुर्द (बस्ती सैंसियां में धन धन गूगा जाहर पीर की मजार पर वार्षिक कुश्ती का आयोजन किया गया। इसमें समीर बस्ती सेंसियां देनोवाल खुर्द ने झंडी की कुश्ती जीतकर साइकिल और नकद पुरस्कार जीता। हारने वाले पहलवान को नकद पुरस्कार दिया गया। कुश्ती में दूसरे स्थान पर रहने वाले सिप्पा बस्ती सैंसियां ने साइकिल जीती तथा उप विजेता को नकद ईनाम दिया गया। तीसरे नंबर की कुश्ती जीतने वाले हैप्पी पनाम ने साइकिल और नकद पुरस्कार जीता। इस मौके संबोधित करते सरपंच व नंबरदार जतिंदर,ज्योति ने कहा कि ऐसे छिंज मेलों के आयोजन से युवा नशे से दूर रहते हैं। इस मौके आगामी छिंज मेलों के आयोजन की जिम्मेदारी गौतम सांपला को दी गई। इस मौके पर जितिंदर ज्योति सरपंच नंबरदार देनोवाल खुर्द बस्ती सैंसियां, सुनीता सरपंच देनोवाल खुर्द, साईं निक्के शाह जी, बलवीर कौर, बिशन चंद पंच, रोशन लाल, राजा, दरबारा सिंह, सुरिंदर सिंह फ्रांस, कुलवीर बिल्ला, संतोख सिंह, मोहन लाल (इंग्लैंड) रघुनंदनजोत, मनप्रीत, सूरज सांपला, आकाश, मंगा, गौतम सांपला, कश्मीरा, बलविंदर शम्मी, बॉबी, गीता, रघुबीर सिंह, शाम लाल और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और ग्रामीण मौजूद थे।