चैयरमैन का वेतन सीधे 1 लाख रुपये बढ़ाया : आर्थिक संकट के बीच सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला

by

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश सरकार आर्थिक संकट के बीच भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का वेतन एक लाख रुपये बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का वेतन तीस हजार से बढ़ाकर एक लाख तीस हजार कर दिया है।  हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को अब तीस हजार की जगह एक लाख तीस हजार रुपये, भत्ते व अन्य सुविधाएं अलग से मिलेंगी। राज्य सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। श्रम एवं रोजगार विभाग की प्रधान सचिव प्रियंका वासु ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

अब मिलेंगे 1 लाख 30 हजार :   मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसी साल मार्च में कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले अपने करीबी मित्र एवं कांग्रेस नेता नरदेव कंवर को हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद उन्हें तीस हजार रुपये वेतन मिल रहा था। लेकिन आर्थिक संकट के बीच हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का वेतन चार गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है। हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से कर्मचारी, पेंशनर्स, विपक्षी दल सभी नाराज हैं।

सीएम सुक्खू ने देरी से वेतन लेने का किया था ऐलान :   हिमाचल प्रदेश पर 86 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। ऐसे में मानसून सत्र के दौरान सीएम सुक्खू ने ऐलान किया था कि मुख्य सचिव और कैबिनेट 2 महीने का वेतन देरी से लेंगे। यानी यह वेतन उन्हें बाद में दिया जाएगा। इस मामले में सरकार की आलोचना भी हुई थी। अब ताजा अधिसूचना के बाद भी सरकार आलोचनाओं का सामना कर रही है। आरोप लग रहे हैं कि अधिसूचना जानबूझकर बैक डेट से जारी की गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

DC मुकेश रेपसवाल ने तीन दिवसीय भीड़ प्रबंधन कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता की : भारतीय सेना से सेवानिवृत अधिकारी कर्नल वीएन सुपनेकर ने दिया प्रशिक्षण

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला एवं मणिमहेश यात्रा के दौरान अर्जित ज्ञान के उपयोग के दिए निर्देश कार्यशाला में विभिन्न विभागीय 65 कर्मियों ने लिया हिस्सा एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज ज़िला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रामसुभाग सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने साच व हिलोर प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं के स्थलों का लिया जायजा

चम्बा : मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रामसुभाग सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य निदेशक ऊर्जा विभाग व प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद हरिकेश मीणा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमऊर्जा शुभकरण...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में 29 जुलाई से श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला शुरू : मेले के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा

चिंतपूर्णी । शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में 29 जुलाई से श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला शुरू होगा और मेला 8 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। मेले के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बजट सत्र की तैयारियां शुरू, 500 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 14 से 29 फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र को लेकर शिमला पुलिस ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बजट सत्र...
Translate »
error: Content is protected !!