गैंगस्टर की पत्नी, DSP की बेटी : बीजेपी की यह महिला उम्मीदवार देगी भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती

by

बीजेपी ने दो दिन पहले 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस सूची में एक नाम ने सबका ध्यान आकर्षित किया था. दरअसल, बीजेपी ने गढ़ी सांपला-किलोई से मंजू हुड्डा को अपना उम्मीदवार बनाया है.  कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस ने उनकी परंपरागत सीट रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई से एक बार फिर मैदान में उतारा है.

इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भूपेंद्र हुड्डा को बीजेपी की महिला प्रत्याशी मंजू हुड्डा चुनौती देंगी. दरअसल, मंजू के पति राजेश सरकारी गैंगस्टर हैं. जबकि मंजू के पिता प्रदीप यादव डीएसपी रैंक से रिटायर हुए हैं. जब भूपेंद्र हुड्डा के सामने चुनाव लड़ने के बारे में मंजू से पूछा गया तो उन्होंने इसे बहुत बड़ी चुनौती मामने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी की ओर से लोगों के सामने जाएंगे और मैं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर अपनी बात रखूंगी.

भूपेंद्र हुड्डा मेरे पिता समान, उनसे भी लूंगी आशीर्वाद :   मंजू हुड्डा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा उनके पिता समान हैं और वह उनसे भी आशीर्वाद लेंगी. मंजू पति राजेश सरकारी हिस्ट्रीशीटर और रोहतक के बाहुबली हैं. विपक्षी दल चुनाव में इसे भी भाजपा के खिलाफ एक मुद्दा बनाने वाले हैं. मंजू हुड्डा ने राजेश सरकारी से लव मैरिज की है. अपने पति के खिलाफ एफआईआर और आपराधिक मुकदमों को लेकर मंजू ने कहा, ‘वह उनका भूतकाल था, किन परिस्थितियों में व्यक्ति से क्या हो जाए यह नहीं कहा जा सकता. मेरे पति ने किसी के साथ बुरा नहीं किया है. अगर जनता उन्हें जानेंगी तो पता लगेगा कि उनके बारे में जो सुना है, वह उससे बिल्कुल अलग हैं.’

मंजू हुड्डा के पति राजेश सरकारी है नामी गैंगस्टर और बाहुबली :   मंजू ने कहा कि मेरे पति ने कभी मेरे किसी काम में हस्तक्षेप नहीं किया. मैंने उनसे ही गलत के खिलाफ आवाज उठाना सीखा है. बता दें कि मंजू हुड्डा के पति राजेश सरकारी के ऊपर राजस्थान, यूपी और हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. मंजू हुड्डा फिलहाल रोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन हैं. उन्होंने कहा कि जिला परिषद की चेयरपर्सन रहते हुए मैंने लोगों के हित के लिए काम किए हैं. भाजपा ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने का मौका दिया है उसके लिए मैं पार्टी की आभारी हूं और धन्यवाद देती हूं.

गढ़ी सांपला-किलोई भूपेंद्र हुड्डा का गढ़, यहां से 5 बार के विधायक :   मंजू ने कहा कि मुझे टिकट मिलेगा ऐसा मैंने सोचा नहीं था. यह मेरे लिए आश्चर्य से कम नहीं है. क्योंकि मैं एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली महिला हूं और भाजपा की एक बहुत छोटी कार्यकर्ता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव में वह मेहनत करेंगी और जीत हासिल करेगी. उनका लक्ष्य लोगों के हित के लिए काम करना है. भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से मौजूदा विधायक हैं. वह यहां से साल 2000 में पहली बार विधायक चुने गए थे. वह यहां से 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं. साल 2009, 2014 और 2019 में भूपेंद्र हु्ड्डा ने इस ​सीट से लगातार तीन चुनाव जीते हैं.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत : देर रात कर रहा था किसी लड़की से बात

गढ़शंकर, 16 अप्रैल  : माहिलपुर के दोहलरों गांव में 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक युवक  बीती रात किसे लड़की से फोन पर काफी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को डैमेज कंट्रोल की रिपोर्ट के साथ दिल्ली बुलाया

शिमला : विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को भाजपा में हुई बगापत के बाद की गई डैमेज कंट्रोल की रिपोर्ट...
article-image
पंजाब

लूटपाट की वारदात के 5 आरोपी युवक गिरफ्तार

गढ़शंकर – खिलौना पिस्तौल दिखाकर लूट की घटनाओं के विभिन्न मामलों में आरोपित पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में प्रेसनोट जारी कर एएसपी गढ़शंकर तुषार गुप्ता ने बताया कि एसएसपी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

 21 से 31 मार्च तक लगने वाली मैड़ी मेले की सफलता के लिए डिप्टी कमिश्नर ऊना ने की बैठक, पंजाब के अधिकारियों के साथ चर्चा

मैड़ी होली मेले में 28 मार्च को चढ़ेगा झंडा, ओवर लोडिंग रोकने के लिए पंजाब से सहयोग की मांग ऊना/होशियारपुर, 23 फरवरी हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 21 से 31 मार्च तक लगने...
Translate »
error: Content is protected !!