400 बैंक खाते फ्रीज, अवैध लेनदेन के मामले में : जांच के दायरे में आए खाताधारक, शातिर कमीशन का देते थे लालच

by

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल के करीब 400 खातों में देश के विभिन्न राज्यों से करोड़ों रुपये की ठगी का पैसा आया है। फिलहाल, खातों को पुलिस ने फ्रीज करवा दिया है। खाते घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर शातिरों ने लोगों से खुलवाए हैं। शातिर पुलिस से बचने के लिए अवैध लेन देन के लिए खातों को इस्तेमाल कर रहे थे। कई मामलों में खाताधारक भी ठगी का शिकार हुए हैं। खाता खुलवाने के लिए 10 हजार रुपये तक कमीशन भी कई लोगों को दी गई है। कमीशन मिलने से खुश व्यक्ति ने तुरंत खाता खुलवाकर शातिरों के हवाले कर दिया। खाता के विवरण के साथ एटीएम भी उन्हें सौंप दिया।

कुछ मामलों में शातिरों ने अपने नंबर तक खातों में अपडेट करवा दिए। शातिरों ने ठगी के पैसे चंद कमीशन का लालच देकर खुलवाए खातों में ट्रांसफर करवाए। खातों में लाखों का लेन देन होने लगा तो बैंक शाखा से खाताधारकों तक भी सूचना पहुंची। दूसरे राज्यों में ठगी की शिकायतें दर्ज होने के बाद खातों में धनराशि जमा करवाने का जिक्र हुआ तो पुलिस ने खाते फ्रीज करवा दिए।

 खाताधारक जांच के दायरे में :  खाताधारक भी पुलिस जांच के दायरे में आ गए हैं। खाताधारक अवैध इस्तेमाल से अनजान थे और कई लाखों रुपये शातिरों के जाल में फंसने के बाद गंवा चुके हैं। कई खाताधारक के खातों में आई लाखों की राशि से भी अनजान थे, क्योंकि उनमें शातिरों के नंबर ही अपडेट किए गए थे और सारी जानकारी उन तक ही पहुंच रही थी। खातों का संचालन शातिर कर रहे थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एमएसएमई की योजनाओं का लाभ उठाए स्वयं सहायता समूह और उद्यमी : अजय सोलंकी

एएम नाथ।नाहन 10 दिसम्बर-एमएमएमसई-विकास कार्यालय के सहयोग से राज्य की पीएचडीसीसीआई द्वारा चौगान ग्राउंड नाहन में एमएसएमई मंत्रालय की खरीद व विपणन सहायता योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रदर्शनी व्यापार मेला के द्वितीय दिवस...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

धमान्दरी के जरूरतमंद परिवार को मिला शासन-प्रशासन का संबल : सरोज कुमारी और उनका बेटा नवीन कुमार मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे

रोहित जसवाल।  ऊना, 29 मार्च. जिला प्रशासन ऊना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमान्दरी पंचायत में एक जरूरतमंद परिवार की कठिन परिस्थितियों में तत्काल सहायता सुनिश्चित की है। कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त ने मेले के सफल आयोजन के लिए किया सभी का मां शूलिनी मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने किया आभार व्यक्त

सोलन : उपायुक्त सोलन एवं राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने तीन दिवसीय मां शूलिनी मेले के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। मनमोहन शर्मा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का लिया फैसला : राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला लिया है. यह विरोध मार्च मंगलवार (24 दिसंबर) को होगा और इसके जरिए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा...
Translate »
error: Content is protected !!