हिंदी दिवस के अवसर पर सुन्नी में राजभाषा हिंदी भाषायी प्रतियोगिता आयोजित : महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र मेहता ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

by
एएम नाथ।  शिमला 14 सितंबर – राजभाषा हिंदी भाषायी प्रतियोगिता समारोह दिवस 2024 अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय सुन्नी मैं आज हिंदी भाषा विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी भाषायी प्रतियोगिता समारोह दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र मेहता जी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डालिम कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्रों का अभिनंदन स्वागत किया। संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस भाषाई प्रतियोगिता समारोह में भाषण, निबंध लेखन, कविता पाठ और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ प्रवीण कुमार, डॉ. सपना डोगरा, प्रो. सुभाष ठाकुर, प्रो.रश्मि, प्रो. सुष्मिता, डॉ मनमोहन, डॉ मनीष पाल, प्रो. चुन्नीलाल ने निभाई। प्रोफेसर सुभाष ठाकुर ने हिंदी भाषा पर अपने विचार प्रकट किए और सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम समन्वयक प्रो. डालिम कुमार ने कविता पाठ और राजभाषा हिंदी का विस्तृत परिचय दिया उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हमें राजभाषा हिंदी का प्रयोग अपने दैनिक व्यवहार में करना चाहिए।
छात्रों के द्वारा भाषण एवं कविता पाठ द्वारा हिंदी के उद्भव, महत्व और वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि महोदय डॉ धर्मेंद्र मेहता ने बड़े सहज, सरल तकनीकी शब्दावली में राजभाषा हिंदी के महत्व को समझाया और अपने संदेश में कहा कि हमें कार्यालय हिंदी का प्रयोग जीवन में करते हुए गर्व करना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति के प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात डॉ. प्रवीण शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेताओं के परिणाम की उद्घोषणा करते हुए अपना शुभ संदेश दिया।
भाषण प्रतियोगिता में निधि प्रथम, रीता द्वितीय, शीतल तृतीय, कविता पाठ में हेमलता प्रथम, आरती द्वितीय, दीपिका तृतीय, नारा लेखन में सरंजना प्रथम, दीक्षा द्वितीय, कविता तृतीय और निबंध लेखन में सुरभि प्रथम जितेंद्रा कुमारी द्वितीय, हेमलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को वार्षिक पारितोषिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रो. चुन्नीलाल ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों, प्राध्यापकों, निर्णायक मंडल और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया, सभी का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय गान के साथ राजभाषा हिंदी भाषायी प्रतियोगिता समारोह का शुभ समापन हुआ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मेरे पास सबूत आ गए हैं, पूरे देश के सामने भाजपा की पोल खोलूंगा – केजरीवाल

 दिल्ली :   आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला है। केजरीवाल ने दावा किया कि उनके पास सबूत और गवाह हैं, जिसके आधार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विजय दिवस पर वीरेंद्र कंवर, सतपाल सत्ती ने भी शहीद स्मारक पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

ऊना – कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम ऊना के शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित : वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का आधार : DC जतिन लाल

सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के कार्यों को प्राथमिकता पर निपटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश रोहित भदसाली।  ऊना, 3 अक्तूबर. उपायुक्त जतिन लाल ने देश और समाज के विकास में वरिष्ठ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुफरी-फागु सड़क का DC नुपम कश्यप ने निरिक्षण कर सुगम यातायात करवाया सुनिश्चित

शिमला 08 फरवरी – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज अन्य अधिकारीयों के साथ कुफरी-फागु सड़क का निरिक्षण किया और सुगम यातायात सुनिश्चित करवाया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस हुए ओलावृष्टि और हिमपात केकारण...
Translate »
error: Content is protected !!