खेडां वतन पंजाब दियां’ ज़िला स्तरीय मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम 

by
होशियारपुर, 16 सितंबर:   पंजाब सरकार के खेल विभाग द्वारा  ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ 2024 के अंतर्गत ज़िला स्तरीय खेलों का पहला दिन होशियारपुर के आउटडोर स्टेडियम में शुरू किया गया। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह बाजवा ने बताया कि इन जिला स्तरीय खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। ये खेल प्रतियोगिता 16 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024 तक विभिन्न खेल स्थलों पर आयोजित की जाएगी।
इन खेलों में अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स अंडर-17 के शॉट पुट इवेंट में जसजीव सिंह सहोता ने पहला स्थान प्राप्त किया, युवराज सिंह ने दूसरा और सोमप्रकाश सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह, अंडर-17 लड़कियों के शॉट पुट इवेंट में दीक्षित ने पहला स्थान, पलक चौहान ने दूसरा और तनिष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-17 लड़कों की 100 मीटर दौड़ में सुधांशु यादव ने पहला स्थान प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया, गगनदीप सिंह ने दूसरा और सुषांत सरंगल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 में ऊंची कूद के इवेंट में सन्नत गजला पहले, पूर्निया दूसरे और क्रांति कुमारी तीसरे स्थान पर रही।
बॉक्सिंग इवेंट में, अंडर-14 वर्ग में 30-32 किलोग्राम भार वर्ग की कृति ने जशनदीप कौर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-17 बॉक्सिंग में पलक चौधरी ने रौशनी चौधरी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंडर-14 लड़कियों की हैंडबॉल में मेघोवाल गंजियों की टीम ने स्वर्ण पदक जीता, रेलवे मंडी की सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने रजत पदक और माहिलपुर की टीम ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी ने स्वर्ण, मेघोवाल गंजियों की टीम ने रजत और माहिलपुर की टीम ने कांस्य पदक जीते।
अंडर-21 लड़कियों में रेलवे मंडी की सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल टीम ने माहिलपुर की टीम को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। माहिलपुर की टीम ने सीकरी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को हराकर रजत पदक हासिल किया।
बास्केटबॉल अंडर-21 लड़कियों की प्रतियोगिता में गढ़दीवाला ग्रीफिन टीम ने गढ़दीवाला ग्रेटर टीम को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। टीम पुरहीरा ने टांडा की टीम को हराकर शानदार प्रदर्शन किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मैड़ी मेले में जाने के लिए श्रद्धालु भार ढोने वाले वाहनों का प्रयोग न करें: कोमल मित्तल

लंगर कमेटियों को लंगर के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की होशियारपुर, 24 फरवरी: पंजाब से मैड़ी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधी किए जाने वाले प्रबंधों...
article-image
पंजाब

संगरूर रैली के लिए गढ़शंकर से वर्करों का जत्था रवाना हुआ

गढ़शंकर, 10 सितम्बर पंजाब यूटी मुलाजिम तथा पैंशनर्स संयुक्त फ्रंट की संगरूर रैली के लिए गढ़शंकर से आशा वर्करों, मिड डे मील वर्करों तथा अध्यापकों का जत्था डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन के प्रांतीय नेता मास्टर...
article-image
पंजाब

देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : DC कोमल मित्तल

होशियारपुर, 4 जनवरी :  गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारियां...
article-image
पंजाब

विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता सुरक्षित भविष्य का संकेत : खन्ना 

रेडक्रॉस में तकनीकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों में सर्वाधिक जागरूक विद्यार्धियों को खन्ना ने किया पुरुस्कृत होशियारपुर 10  अक्टूबर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के  पूर्व वाईस चेयरमैन अविनाश...
Translate »
error: Content is protected !!