1031 उम्मीदवार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लड़ेंगे चुनाव : 1221 उम्मीदवारों में से 190 उम्मीदवारों ने वापिस लिए नामांकन

by

चंडीगढ़ :  हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटो पर होने वाले आम चुनाव के लिए 1559 उम्मीदवारों ने 1746 नामांकन पत्र भरे थे।  इनमें से जांच के दौरान 1221 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी सही पाई व 338 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए।  पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 5 सितम्बर से 12 सितम्बर तक नामांकन पत्र भर सकते थे। 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की गई और 16 सितम्बर, 2024 तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकते थे। 16 सितम्बर तक कुल 190 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लिए गए। इसी प्रकार अब विधानसभा चुनाव-2024 के लिए कुल 1031 उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2014 में 1351 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या 1169 उम्मीदवारों की थी।

प्रदेश में 190 उम्मीदवारों ने नामांकन लिए वापिस उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला से 5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिए है। इसी प्रकार, अम्बाला जिला से 4, यमुनानगर जिला से 5, कुरूक्षेत्र जिला से 15, कैथल जिला से 15, करनाल जिला से 10, पानीपत जिला से 6, सोनीपत जिला से 7, जींद जिला से 13, फतेहाबाद जिला में 6, सिरसा जिला से 12, हिसार जिला से 23, दादरी जिला से 3, भिवानी जिला से 13, रोहतक जिला से 4, झज्जर जिला से 9, महेंद्रगढ़ जिला से 9, रेवाडी जिला से 3, गुरूग्राम जिला से 15, नूंह जिला से 2, पलवल जिला से 4 और फरीदाबाद जिला से 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिए हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए कुल उम्मीदवार 1031 :  मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि सभी 22 जिलों में जांच प्रक्रिया पूरी होने व नामांकन वापिस लेने के बाद पंचकूला जिला में 17 उम्मीदवार शेष बचे हैं। इसी प्रकार, अम्बाला जिला से 39, यमुनानगर जिला से 40, कुरूक्षेत्र जिला से 43, कैथल जिला से 53, करनाल जिला से 55, पानीपत से 36, सोनीपत जिला से 65, जींद जिला से 72, फतेहाबाद जिला में 40, सिरसा जिला से 54, हिसार जिला से 89, दादरी जिला से 33, भिवानी जिला से 56, रोहतक जिला से 56, झज्जर जिला से 42, महेंद्रगढ़ जिला से 37, रेवाडी जिला से 39, गुरूग्राम जिला से 47, नूंह जिला से 21, पलवल जिला से 33 और फरीदाबाद से 64 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 5 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक :  पंकज अग्रवाल ने बताया कि 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई तथा संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मतदान 5 अक्तूबर 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा मतगणना 8 अक्तूबर, 2024 को होगी और चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाऐंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

90 लाख से नवनिर्मित अंब बस अड्डे का 28 जुलाई को बिक्रम सिंह ठाकुर करेंगे लोकार्पण

परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर मैहतपुर में एक करोड़ रुपए उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे ऊना: उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर आज जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी...
article-image
पंजाब

फिरोजपुर से शेर सिंह घुबाया कांग्रेस के उम्मीदवार : शेर सिंह घुबाया ने 2014 में कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराया था

नई दिल्ली, 07 मई । पंजाब के फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से शेर सिंह घुबाया कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के लिए फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

थप्पड़ मारने की सजा क्या है? आर्म्ड फोर्स में होने के नाते महिला जवान को कितनी सजा मिल सकती …जानिए

भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा। यह घटना तब हुई जब वो चंड़ीगढ़ से दिल्ली आ रही थीं। फ्लाइट पकड़ने से पहले एयरपोर्ट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक बेटी के स्वागत में देहरा वासियों ने बिछाई पलकें : हरिपुर में स्वागत समारोह में उमड़ा लोगों का हुजूम, मिलने वालों की लगी लम्बी कतारें, मौके पर किया जनसमस्याओं का निदान

राकेश शर्मा  देहरा/तलवाड़ा :   विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली दफा देहरा विधानसभा क्षेत्र के आधिकारिक दौरे पर पहुंची नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर का देहरा वासियों ने आज हरिपुर में पलके बिछाकर स्वागत किया। विधायक...
Translate »
error: Content is protected !!