चोर ने पेश की मिसाल – चोर ने लौटा दिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स : पर्स से निकाल लिए पैसे

by

 जलालाबाद :  आपने चोरी के कई किस्से सुने होंगे। एक बार कोई चीज चोरी होने के बाद उसका दोबारा मिलना मुश्किल होता है। कई बार लोगों के पर्स भी चोरी हो जाते हैं। पर्स में लोग पैसों के अलावा बहुत से जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी रखते हैं। जब पर्स चोरी हो जाता है तो पैसों के साथ ये जरूरी दस्तावेज भी चले जाते हैं। लेकिन एक चोर ने पर्स चोरी करने के बाद ऐसी दरियादली दिखाई कि जिसका पर्स चोरी हुआ था, उसने भी चोर को धन्यवाद दिया।

चोर ने लौटा दिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स:  दरअसल, पंजाब के जलालाबाद से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चोरी किए गए जरूरी दस्तावेज वापस लौटा दिए। घटना जलालाबाद के घांगा कलां गांव की बताई जा रही है। यहां जसविंदर सिंह नाम का व्यक्ति माथा टेकने श्री अमृतसर साहिब गया था। वहां उनका पर्स चोरी हो गया। उनके पर्स में Aadhaar Card, PAN Card और लगभग 7,000 रुपये नकद थे। पर्स चोरी होने के बाद जसविंदर सिंह काफी परेशान हो गए थे। नकदी से ज्यादा उनको जरूरी डॉक्यूमेंट की चिंता सता रही थी।

चोर ने पेश की  मिसाल :   हालांकि चोर ने कैश अपने पास रख लिया, लेकिन इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उसने जसविंदर सिंह के महत्वपूर्ण दस्तावेज डाक के माध्यम से उनके घर भेज दिए। जसविंदर ने इस घटना की जानकारी प्रशासन को नहीं दी, क्योंकि उनके लिए सबसे बड़ी राहत यह थी कि उनके जरूरी दस्तावेज उन्हें वापस मिल गए।

लिफाफा देखकर चौंक गए जसविंदर सिंह:   यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह एक असामान्य घटना है, जिसमें चोर ने पैसों की चोरी के बावजूद दस्तावेजों को लौटा दिया, जो कि आमतौर पर नहीं देखा जाता। हाल ही में जसविंदर सिंह को डाक से एक लिफाफा मिला। उन्होंने जब उसे खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। जसविंदर ने देखा कि लिफाफे में उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गवर्नमेंट टीचर युनियन द्वारा गढ़शंकर में स्टेट अवार्डी सतनाम सिंह सूनी का सम्मान 

गढ़शंकर, 7 सितंबर : आज गांधी पार्क गढ़शंकर में गवर्नमेंट टीचर युनियन (जीटीयू) द्वारा यूनियन के नेता मास्टर नरेश कुमार, मास्टर हरदीप कुमार, हेड मास्टर संदीप बडेसरों तथा सतपाल मिन्हास के नेतृत्व में स्टेट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के विभिन्न पद एसआईएस में भरे जाएंगे : 8 अगस्त को बीडीओ कार्यालय ऊना, 9 अगस्त को अंब, 10 अगस्त को गगरेट तथा 11 अगस्त को हरोली में शिविर किए जाएंगे आयोजित

ऊना, 5 अगस्त – एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल टेªनिंग एकादमी झबोला बिलासपुर द्वारा सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती के लिए विभिन्न शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल टेªनिंग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महिलाओं को 1500 रुपए देने , 300 यूनिट मुफ्त बिजली पर निर्णय हो सकता : कैबिनेट मीटिंग 16 फरवरी को बुलाई

शिमला : हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग 16 फरवरी को बुलाई गई है। इसके लिए सभी विभागों को अपना-अपना एजेंडा तैयार करने के निर्देश दे दिए गए है। कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 1500...
article-image
पंजाब

अदालत द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सम्मन जारी

पंजाब :  मानसा की अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को 21 जुलाई के लिए सम्मन जारी किया है। भगवंत मान मानसा में मानहानि के मामले में मुकद्दमे का सामना कर रहे हैं।...
Translate »
error: Content is protected !!