एएम नाथ। शिमला (सुन्नी) 18 सितम्बर – लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज सुन्नी के नजदीक शकरोड़ी से शिमला शहर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए निर्मित एक बड़ी उठाऊ पेयजल योजना के निर्माण एवं स्टोरेज टैंक के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसजीपीएनएल कंपनी के अधिकारियों ने पेयजल योजना निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी कैबिनेट मंत्री को दी।
केबिनेट मंत्री ने कंपनी के अधिकारियों को उठाऊ पेयजल के निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखते हुए योजना को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।