होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : श्री राम लीला कमेटी की तरफ से दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हनुमान जी की भव्य ध्वज यात्रा का आयोजन किया। प्रधान गोपी चंद कपूर की अगुवाई में किए गए इस आयोजन में महंत रमिंदर दास जी ने विशेष तौर से पहुंचकर श्री हनुमान जी का पूजन करके यात्रा को रवाना किया। ध्वज यात्रा सनातन धर्म स्कूल, कनक मंडी से शुरु हुई और विभिन्न बाजारों से होती हुई श्री राम लीला मैदान पहुंचकर विश्रामित हुई। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं, जिनके द्वारा श्री हनुमान जी के स्वरुप बनाए जाने हैं भी यात्रा में शामिल हुए और ढोल एवं बैंड की धुनों पर गूंजते श्री राम के जयघोष से पूरे शहर का वातावरण राममय हो गया। इस मौके पर शिव सूद, डा. बिन्दुसार शुक्ला, प्रदीप हांडा, कमल वर्मा, कपिल हांडा, राजिंदर मोदगिल, शाम सुन्दर मोदगिल, राकेश सूरी,एडवोकेट आरपी धीर, अजय जैन, शिव जैन, कमलेश शर्मा, मनोज दत्ता, पवन शर्मा, आशीष वर्मा, वरुण कैंथ, कमल कैंथ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एवं श्रद्धालु मौजूद थे।