7 करोड़ की ठगी – वर्धमान ग्रुप के मालिक से : सुप्रीम कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट भेजकर दिखाया डर

by

लुधियाना। देशभर में डिजीटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ठग लोगों के बैंक खातों से पैसे निकलवा कर दूसरे खातों में ट्रांसफर कर ठगी कर रहे हैं। अब नया मामला पंजाब के मानचेस्टर कहे जाने वाले औद्योगिक क्षेत्र लुधियाना से सामने आया है। लुधियाना में ठगों ने प्रसिद्ध स्पिनिंग कंपनी वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन एसपी ओसवाल के साथ सात करोड़ रुपए की ठगी की है। ठगों ने वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन एसपी ओसवाल को डिजीटल अरेस्ट कर सुप्रीम कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी का वारंट और प्रॉपर्टी सीलिंग का नोटिस दिखाया और सात करोड़ रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

वीडियो कांन्फ्रेंसिंग से की बात
वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्हें पहले एक काल रिसीव हुई। काल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें कहा कि वह दिल्ली ईडी से बोल रहा है। इसके बाद उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर आने के लिए कहा। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग पर एक व्यक्ति जो कि फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा था ने कहा कि उनके पास सुप्रीम कोर्ट से आपकी अरेस्ट और प्रॉपर्टी सीलिंग का वारंट है। ठगों ने बकायदा स्क्रीन पर सुप्रीम कोर्ट के अरेस्ट वारंट भी दिखाए। वारंट देखने के बाद वह ठगों के झांसे में आ गए। ठगों ने उनके दिलो-दिमाग पर डर इस तरह से बिठाया कि वह उनकी हर बात मानने लगे। इसके बाद ठगों ने उन्हें कहा कि आप इतने बड़े उद्योगपति हैं यदि आपकी अरेस्ट होगी तो बदमानी बहुत होगी।

डर दिखाने के बाद बारगेन करने लगे
डर दिखाने के बाद ठगों ने बारगेनिंग शुरू कर दी। शिकायत में ओसवाल ने कहा कि उनकी डील सात लाख में तय हुई। इसके बाद ठगों ने सात लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। पदम भूषण से सम्मानित उद्योगपति एसपी ओसवाल ने बताया कि शातिर ठग देश की सरकारी एजेंसियों के बारे में पूरी नॉलेज रखते थे। कानून के बारे में भी उन्हें अच्छी जानकारी थी। ठगों ने उन्हें केस से बचाने की बात कहकर उनसे करोड़ों रुपए ठग लिए। वह बार-बार उन्हें बोल रहे थे कि आप वर्धमान ग्रुप के मालिक हैं और देश में आपकी अलग पहचान है।

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
लुधिना पुलिस के साइबर सेल ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठगी में शामिल दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी बीच यह भी पता चला है कि पुलिस सात करोड़ में से छह करोड़ रुपया रिकवर कर लिया है। पुलिस का दावा है कि अन्य दो शातिरों के हत्थे चढ़ने के बाद एक करोड़ भी रिकवर हो जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रहमलीन सतगुरू लाल दास जी महाराज भूरीवालों के 134 वें अवतार दिवस को समर्पित तीन दिवसीय संत समागम का शुभारंभ

जगतगुरू आचार्य बाबा गरीबदास रचित बाणी के प्रचार प्रसार के चलते लाखों की तदाद में संगत अंध विशवास, टूणे टामणे से दूर रह कर परमार्थ मार्ग के साथ जुड़ कर आपनाजीवन को सुधार रही...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जतिन लाल ने DC ऊना का संभाला कार्यभार

ऊना, 2 फरवरी – वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी जतिन लाल ने शुक्रवार को DC ऊना का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले जतिन लाल कौशल विकास निगम शिमला में प्रबंध निदेशक के पद...
article-image
पंजाब

Harjinder Singh took over as

Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha /July 27 Under the transfers made in the Education Department by the Punjab Government, Harjinder Singh took over as DEO (Elementary). On this occasion, the staff members congratulated him and said...
article-image
पंजाब

माँ अन्नपूर्णा रसोई दसूहा ने पूरे किए सेवा के 4 वर्ष — मात्र ₹20 में भरपेट भोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : माँ अन्नपूर्णा रसोई दसूहा ने मात्र ₹20 में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाकर सेवा के 4 सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें निशुल्क भोजन...
Translate »
error: Content is protected !!