34  शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया – समर्थ-2024 अभियान के तहत सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर ज़िला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता आयोजित 

by
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने  की अध्यक्षता
एएम नाथ। चंबा :  ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में समर्थ-2024 अभियान के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में पीएम श्री उत्कृष्ठ राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर ज़िला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया  गया।
प्रतियोगिताओं में खंड स्तर से चयनित 34 विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
 
मुकेश रेपसवाल ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बेहतर मॉडल तैयार करने एवं  इससे संबंधित जानकारी को  बढ़िया तरीके से  प्रस्तुत करने को लेकर विद्यार्थियों एवं उनके अध्यापकों की सराहना की।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान विषय के प्रति जागरूकता विद्यार्थियों को आने वाले समय में उनके भविष्य निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती
है।
उपायुक्त ने कहा कि चूंकि ज़िला चंबा प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से अति संवेदनशील है। इसलिए समर्थ-2024 अभियान के तहत लोगों को सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर जागरूक करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उपायुक्त ने विद्यार्थियों को  बहुआयामी गतिविधियों का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उपनिदेशक उच्च शिक्षा को  नियमित अंतराल के भीतर सभी शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने को निर्देशित किया।
उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों को 1100 रुपए की राशि प्रति शिक्षण संस्थान  देने का ऐलान किया। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम  पुरस्कार के रूप में 2500 रुपयों  की राशि उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।
उन्होंने राज्य स्तर पर ज़िला का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इससे पहले उपायुक्त मुकेश रेपसवाल का विद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह एवं सहयोगी कर्मियों ने स्वागत किया।
प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहुन्ता एवं थल्ली ने संयुक्त रूप से प्रथम  स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह उच्च विद्यालय श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय टप्पर  ने प्रथम स्थान अर्जित किया। वरिष्ठ श्रेणी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनौटा के विद्यार्थियों  प्रथम  रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित  मैहरा, एसडीएम प्रियांशु खाती, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह  चाड़क, ज़िला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, ओएसडी प्रारंभिक शिक्षा उमाकांत आनंद उपस्थित रहे ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माता चिंतपूर्णी मेला: लंगर के दौरान नहीं होगा डी.जे व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग,  डिप्टी कमिश्नर ने लंगर कमेटियों के साथ बैठक के दौरान लिया निर्णय

श्रद्धाुलु भार ढोने वाले वाहनों का न करें प्रयोग ,  मेले को सफल बनाने के लिए लंगर कमेटियों व संगठनों को जिला प्रशासन के सहयोग का किया आह्वान  , डिप्टी कमिश्नर ने जिला प्रशासन...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

आपदा में विश्वास का पर्याय हिमाचल पुलिस, सोलन पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य की पूरे प्रदेश एवं देश में की जा रही सराहना : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार एवं सभी अधिकारी तथा कर्मचारी दिन-रात सतत् क्रियाशील

सोलन : हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष हो रही भारी वर्षा से त्रस्त जन-जन की पीड़ा को कम करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार एवं सभी अधिकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा प्रवास पर होगी विधानसभा की सामान्य विकास समिति : 24 नवंबर को आयोजित होगी समीक्षा बैठक

विभागीय परियोजनाओं के स्थलों का निरीक्षण भी करेगी समिति चम्बा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सामान्य विकास समिति 24 नवंबर को चंबा के अध्ययन प्रवास पर रहेगी। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा प्रभावित करसोग का दौरा कर पीड़ितों से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री खुद आकर करसोग की तबाही देखें और बनाए राहत पहुंचाने की योजना : जयराम ठाकुर जो प्रभावितों की सीधा मदद करना चाहते हैं, हम उनको भी सहयोग देंगे, लोगों की मदद के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!