मृतक की फाईल फोटो

कालेज की प्रबंधक और वाईस प्रिसीपल के खिलाफ मामला दर्ज : नर्सिग कालेज में विधार्थी द्वारा जहरीली बस्तू खाने के बाद खुदकुशी करने का मामला

by

गढ़शंकर।  गुर सेवा नर्सिग कालेज पनाम में 9 अक्तूबर को बीएससी नर्सिग के विधार्थी दुारा जहरीली चीज खाकर खुदकुशी करने के मामले को लेकर कालेज की प्रबंधक दविंद्र कौर राय और वाईस प्रिसीपल कमलदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मृतक छात्र के  शव को पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों को सांैप दिया गया।
गुर सेवा नर्सिग कालेज पनाम में बीएससी नर्सिग के विधार्थी आशिक खान दुारा जहरीली चीज खा कर खुदकुशी करने के बाद कालेज प्रबंधन के खिलाफ विधार्थियों दुारा सडक़ जाम कर प्रर्दशन करने के बाद गढ़शंकर पुलिस ने कारवाई की करते हुए मृतक विधार्थी आशिक खान के पिता महबूब खान निवासी लोफारी, पुलिस थाना विछोरा , जिला नूंह मेवात के ब्यानों पर कालेज की प्रबंधक दविंद्र कौर राय और वाईस प्रिसीपल कमलदीप कौर के खिलाफ धारा 108 बीएनएस व 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
महबूब खान ने पुलिस को दिए ब्यान में कहा कि मैने अपने 19 वर्षीय बेटे को 2023 में गुर सेवा नर्सिग कालेज में बीएससी नर्सिग में दाखिला करवाया था। कालेज से बिना कोई कारण बताए 17 सितंबर को बेटे आशिक खान को 6 महीने के लिए कालेज से निकाल दिया। जिसके बाद आशिक खान गांव आ गया तो मैं आशिक खान को साथ लेकर 06 अक्तूबर को कालेज आया तो कालेज में तैनात अध्यापिका संगीता को मिला तो उन्होंने कहा कि प्रबंधक दविंद्र कौर राय से मिले। जिसके बाद 7 अक्तूबर को दविंद्र कौर राय से मिले। जिसके बाद उन्होंने प्रिसीपल से मिलने को कहा और प्रिसीपल ने आशिक खान की कलास टीचर जतिंद्र कौर से कहा कि आशिक खान को 6 महीने के लिए कालेज से कैसे निकाल दिया तो कहा कि आशिक खान को दस दिन के लिए घर ले जाए। लेकिन मेरे दुारा प्राथना करने पर जतिंद्र कौर ने कहा कि हलफिया ब्यान दे कि आगे से कोई गल्ती नहीं करेगा। जिसके बाद मैने हलफिया ब्यान दे दिया और प्रिसीपल से कहा कि मेरे बेटे को तंग परेाान नहीं करना । अगर कोई भी आशिक खान गल्ती करेगा तो मुझे पहले बताना। जिसके बाद मैं उसे होस्टल में छोड़ कर वापिस अपने घर चला गया। दूसरे दिन मेरे बेटे आशिक खान का फाने आया कि कालेज की प्रबंधक दविंद्र कौर राय और वाईस प्रिसीपल कमलदीप कौर मुझे तंग परेशान कर रही है।
09 अक्तूबर को बेटे आशिक खान के सहपाठी अली खान का मुझे फोन आया कि आशिक खान ने कोई जहरीली चीज खा ली है। मैं अपने रिखतेदारों के साथ कालेज पहुंचा तो मुझे पता चला कि बेटे आशिक खान को अस्पताल ले जाने के लिए कालेज दुारा अैबूलैंस का भी प्रबंध नहीं किया। कालेज के विधार्थी अपने स्त्तर पर ही उसे अस्पताल लेकर गए। महबूब खान ने पुलिस से कालेज की प्रबंधक दविंद्र कौर राय और वाईस प्रिसीपल कमलदीप कौर  आपने पर बेटे आशिक खान को तंग परेशान करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एसएचओ बलजिंदर सिंह : मृतक आशिक खान के पिता महबूब खान के ब्यानों पर कालेज की प्रबंधक दविंद्र कौर राय और वाईस प्रिसीपल कमलदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया गया। अभी तक किसी की ग्रिफतारी नहीं हुई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ब्लॉक गढ़शंकर -2 के पंजाबी अध्यापकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया आयोजन

गढ़शंकर। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में ब्लॉक नोडल अधिकारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में नरेश कुमार स्कूल प्रभारी के सहयोग से ब्लॉक गढ़शंकर -2 के पंजाबी अध्यापकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का...
article-image
पंजाब

केंद्र सरकार किसानों को भड़काकर किसान आंदोलन को खत्म करना चाहती है: सुभाष मट्टू

गढ़शंकर- अखिल भारतीय किसान सभा का 45वां जत्था बीबी सुभाष मट्टू के नेतृत्व में तीन कृषि विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की चेतावनी : शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश,...
article-image
पंजाब

Jatinder Singh Lali Bajwa Pays

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/ July 20  ; Following his appointment as the District Urban President and Core Committee Member of the Shiromani Akali Dal, Jatinder Singh Lali Bajwa paid obeisance at the historic Gurdwara Shahidan Ladhéwal...
Translate »
error: Content is protected !!