अब फ्री पानी की सुविधा बंद, देने होंगे इतने पैसे : शहरी उपभोक्ताओं को भी देना होगा मेंटेनेंस चार्ज

by

रोहित भदसाली। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में इस महीने से पीने का पानी मुफ्त नहीं मिलेगा। जल शक्ति विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर पानी की नई दरें तय कर दी हैं। इससे पहले राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी मिलता था। अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति कनेक्शन 100 रुपये मासिक बिल लिया जाएगा।

इन लोगों को देना होगा आधा बिल :   50 हजार रुपये से कम सालाना आय वाले लोगों को निर्धारित दरों पर आधा बिल मिलेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सीवरेज सुविधा का प्रावधान है, वहां निर्धारित दरों का 30 प्रतिशत सीवरेज शुल्क के रूप में देना होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़कर शहरी क्षेत्रों में पानी के मीटर लगाए जाएंगे।  तय दरें एक अक्टूबर से लागू हो गई हैं। शहरी क्षेत्रों में 0 से 20 किलो लीटर तक 19.30 रुपये प्रति किलो लीटर, 20 से 30 किलो लीटर तक 33.28 रुपये प्रति किलो लीटर और 30 किलो लीटर से अधिक पर 59.90 रुपये प्रति किलो लीटर बिल जमा करना होगा।

शहरी उपभोक्ताओं को भी देना होगा मेंटेनेंस चार्ज :  शहरी उपभोक्ताओं को भी 110 रुपए प्रतिमाह मेंटेनेंस चार्ज देना होगा। सरकार ने सरकारी संस्थानों, धार्मिक संस्थानों, निजी स्कूलों, होमस्टे, निजी कार्यालयों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी नई दरें तय की हैं। यहां 20 किलो लीटर तक 19.30 रुपए, 30 किलो लीटर तक 33.28 रुपए, 30 से 50 किलो लीटर 59.90 रुपए, 50 से 100 किलो लीटर 106.30 रुपए और 100 किलो लीटर से अधिक पर 150 रुपए प्रति किलो लीटर बिल आएगा।

अधिसूचना के अनुसार, राज्य भर के लग्जरी होटलों में 30 किलोलीटर तक के लिए 106.30 रुपए, 30 से 75 किलोलीटर के लिए 141.76 रुपए और 75 किलोलीटर से अधिक के लिए 194.85 रुपए बिल आएगा। उन्हें 220 रुपए प्रतिमाह रखरखाव शुल्क देना होगा। अगर उपभोक्ता के पास मीटर है तो भी बिल 7779.70 रुपए बिल आएगा।

नया कनेक्शन लेना महंगा :   राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में नया जल कनेक्शन लेने के लिए दरें भी तय कर दी हैं। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू व सरकारी संस्थानों के लिए 200 रुपये प्रति कनेक्शन तथा व्यावसायिक कनेक्शन के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में जल कनेक्शन निशुल्क मिलता था। गैर-व्यावसायिक गैर-घरेलू के लिए 2500 रुपये प्रति कनेक्शन तय किया गया है। शहरी क्षेत्रों में घरेलू के लिए 1000 रुपये, व्यावसायिक के लिए 1500 रुपये और गैर-व्यावसायिक गैर-घरेलू के लिए 2500 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वैश्विक महामारी एमपॉक्स पर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित : DC ने स्वास्थ्य विभाग को लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश

एएम नाथ । मंडी, 27 अगस्त। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज एमपॉक्स महामारी से निपटने की तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक भोटा को मिला नया भवन, कुलदीप सिंह पठानिया ने किया उदघाटन

हमीरपुर 14 फरवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की भोटा शाखा को अब नए परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है। बुधवार को बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस नए परिसर का शुभारंभ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जीवन रक्षक बने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू : अपना हेलीकॉप्टर भेजकर 69 वर्षीय बुजुर्ग को किया एयरलिफ्ट

एएम नाथ। कांगड़ा :   हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में एक बीमार महिला को रेस्क्यू कर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मिसाल पेश की। बड़ा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला इंजीनियर की आपबीती- शराब पिलाकर नशे में किया रेप : दोस्तों के सामने नचवाया :

कानपुर  :  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में एक महिला इंजीनियर ने अपने प्रोजेक्ट मैनेजर पर गंभीर शोषण और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। महिला इंजीनियर का कहना है कि आरोपी ने शादी का...
Translate »
error: Content is protected !!