सत्ती ने किया 25 लाख रुपए से बनने वाली पेयजल योजना का भूमिपूजन

by

ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा के तहत ग्रीन अवेन्यू कॉलोनी में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि चिरलंबित समय से इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि यहां के लिए एक अलग से पेयजल योजना बनाई जाए ताकि उन्हें निर्बाध व सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि एक वर्ष के भीतर इस योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और इसके बनने से ग्रीन अवेन्यू कॉलोनी की पेयजल की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर के लिए जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में जल शक्ति विभाग की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि राज्य के प्रत्येक घर को नल से जोड़ा जा सके और बेहतर जलापूर्ति की व्यवस्था की जा सके।
सतपाल सत्ती ने बताया कि कॉलोनी के राधाकृष्ण मंदिर में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए दस लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं और औपचारिकाएं पूर्ण होते ही सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया सामुदायिक भवन के बनने से कॉलोनी के लोगों को सामाजिक आयोजनों के लिए समुचित स्थान मिलने से काफी लाभ होगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क के सुधारीकरण व पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की, तो सतपाल सिंह सत्ती ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत करके उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने पौधारोपण भी किया और कपूर व मोलसिरी के पौधे रोपित किए। इसके अलावा स्थानीय लोगों के सहयोग से फलदार पौधे भी लगाए गए।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, प्रधान ग्राम पंचायत टब्बा सुदेश, उपप्रधान रशपाल व वार्ड सदस्य उमंग, बागवानी विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ केके भारद्वाज, ग्रीन अवेन्यू कॉलोनी के कार्यवाहक अध्यक्ष रविन्द्र चढडा, कॉलोनी के प्रधान जगदीश राम, पेट्रन कृष्ण देव, मंदिर महात्मा मनीषा, डॉ राजेश कौशल, राज वशिष्ट, गुरमेश मान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

हरोली में 10वीं के विद्यार्थी अभ्यास के लिए हो जाएं तैयारः एसडीएम

21, 23 फरवरी को सभी सरकारी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में होगी अभ्यास परीक्षा ऊना, 18 फरवरीः सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों की मदद के लिए हरोली में आरंभ किए गए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार युवाओं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प : मेले एवं त्यौहार आर्थिक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण साधन – संजय अवस्थी

खनलग(सोलन) : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मेले एवं उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृतिक के संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किसान उत्पादक संघ  बीज, खाद, कीटनाशक बेचने तथा कृषि  मंडी  का बनवाएं लाइसेंस : उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप धीमान

एएम नाथ। चंबा, 3 सितंबर   :  उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ. कुलदीप धीमान ने  जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला के किसानों को उनकी उपज का बेहतर प्रतिफल मिले इसके लिए सभी विकास  खंडों मे...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पांगी में ताजा बर्फबारी (हिमपात) – शेष दुनिया से टूटा संपर्क : प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से की भूस्खलन ग्रस्त क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील 

एएम नाथ। चंबा (पांगी) :   जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में मंगलवार देर रात से हुई लगातार बर्फबारी के बाद घाटी मुख्यालय किलाड़ में 6 इंच के करीब ताजा हिमपात हुआ है। इसके...
Translate »
error: Content is protected !!