मतदाता सूचियों में दर्ज हों सभी पात्र युवाओं के नाम: शशिपाल शर्मा

by
शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को दिए निर्देश, 28 नवंबर तक चलेगा अभियान
रोहित भदसाली। भोरंज 24 अक्तूबर। विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण-2025 की तैयारियों के संबंध में वीरवार को एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिपाल शर्मा ने यहां मिनी सचिवालय में क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की।
एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं और किन्हीं कारणों से छूटे अन्य लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ लोगों, मृतकों और अन्य अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों से हटाए जाएंगे।
एसडीएम ने बताया कि इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक अभिहित अधिकारी तैनात रहेंगे तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। नागरिकों की सुविधा के लिए 9, 10, 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भी पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकता है।
शशिपाल शर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 13 और 26 नवंबर को सभी शैक्षिणक संस्थानों में बीएलओ हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे, जिसमें छूटे हुए विद्यार्थी अपने दस्तावेज बूथ लेवल अधिकारियों को जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पात्र लोग स्वयं भी अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप या वेबपोर्टल एनवीएसपी.इन nvsp.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, बीडीओ कुलवंत सिंह, निर्वाचन कानूनगो टिंकल ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

शिमला के वार्ड नं. 24 हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में उचित मूल्य की दुकान के लिए 23 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

शिमला 08 दिसम्बर – ‘‘लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ के अंतर्गत शिमला शहर के वार्ड नं. 24 स्थान हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में उचित मूल्य की दुकान आबंटित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

8546 मतदाताओं ने चुना है घर से मतदान करने का विकल्प

मंडी, 18 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी जिला में 85 प्लस आयु और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 8546 मतदाताओं ने घर से मतदान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ब्यास नदी फंसे 55 लोगों को सुरक्षित निकाला : रात भर चला बचाव अभियान, एसडीएम डीएसपी टीम सहित डटे रहे

एनडीआरएफ ने भी की मदद, नदियों के किनारे नहीं जाने की दी हिदायतें धर्मशाला, 18 जुलाई। इंदौरा उपमंडल के घंडारा तथा म्यानी में ब्यास नदी में फंसे लोगों को भारी मशक्कत के साथ रात...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुठार खुर्द में पेयजल योजना का किया सत्ती ने लोकार्पण, 1400 लोगों को मिलेगा लाभ

ऊना : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत कुठार खुर्द में पेयजल योजना का लोकार्पण किया। 41 लाख रूपए की लागत से निर्मित इस पेयजल योजना से कुठार...
Translate »
error: Content is protected !!