घुमारवीं में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कला एवं रंगोत्सव का मंत्री धर्मानी ने किया शुभारंभ : विकसित भारत के सपने को साकार करने में स्कूलों और बच्चों की भूमिका होगी अहम – धर्मानी

by
रोहित भदसाली। बिलासपुर, 6 नवम्बर :  हिमाचल प्रदेश सरकार के नगर शहरी आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने बुधवार को घुमारवीं में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कला एवं रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक आयोजित हो रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 280 प्रतिभागी नृत्य, गायन, वादन, नाट्य कला, चित्रकला , पारंपरिक कहानियां, रंगोली , कार्ड मेकिंग , केलियोग्राफी ,2 d पेंटिंग , फिंगर और थम पेंटिंग, विजुअल आर्ट जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्मानी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “2047 तक भारत को विकसित बनाने के सपने को साकार करने में स्कूलों और बच्चों की अहम भूमिका होगी।” उन्होंने कहा कि बच्चों को न केवल शैक्षिक दृष्टि से, बल्कि मानसिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी तैयार करना होगा। उन्होंने शिक्षा, खेल, संगीत, कला और संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इन विधाओं से बच्चों में सकारात्मक सोच और मानसिक शांति का विकास होता है, जो उन्हें भविष्य में देश के विकास में योगदान देने के लिए सक्षम बनाता है।
धर्मानी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि “हमारे समाज में यह जरुरी है कि हम एक दूसरे की सहायता करें और साथ चलें। अगर हम बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन देंगे, तो वे न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में सफल होंगे, बल्कि वे पूरे देश को प्रगति की दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।” उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि वे न केवल अपनी सफलता के लिए, बल्कि देश के भविष्य के निर्माण में भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।
मंत्री ने इस अवसर पर हिमाचल की समृद्ध संस्कृति और धरोहर के बारे में कहा कि “यह हमारे प्रदेश की पहचान है, और ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम इसे संजोए रखने और इसे युवा पीढ़ी में जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए कहा कि हिमाचल की सांस्कृतिक विविधता और कलात्मक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के अंतर्गत, विभिन्न कला रूपों में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का प्रयास करेंगी, बल्कि युवाओं को अपनी कला को निखारने और उसे दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का अवसर भी प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा ,पार्षद सतीश,राकेश, मिडिया प्रभारी राजीव शर्मा दकडी़ पंचायत के प्रधान मस्त राम ,पार्षद श्याम लाल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मनोहर लाल शर्मा ,हायर एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर जोगिंदर सिंह राव, एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर कमल देव शर्मा ,डाइट के प्रिंसिपल राकेश मनकोटिया ,परमजीत शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी ब कर्मचारियों उपस्थित रहे
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

केवी सलोह में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला हुई आयोजित

ऊना, 15 जून – केन्द्रीय विद्यालय सलोह में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गय। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय विद्यालय सलोह के प्राचार्य युधवीर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चुवाड़ी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा 9 फरवरी :  मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भटियात विधानसभा क्षेत्र के चुवाड़ी में शनिवार को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम सरकार गांव...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

विकास कार्यों में देरी ही भ्रष्टाचार की जड़ , प्रदेश में प्रत्येक विभाग का ‘परफॉर्मेंस इंडेक्स’ होगा तैयारः मुख्यमंत्री

राज्य स्तरीय ‘दिशा’ बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश शिमला : राज्य स्तरीय ‘दिशा’ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की।...
हिमाचल प्रदेश

अग्निवीर वायु भर्ती हेतू आवेदन 17 से 31 मार्च तक आमंत्रित

ऊना, 13 मार्च – एयरमैन चयन केंद्र अंबाला द्वारा अग्निपथ योजना के तहत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के अविवाहित पुरूषों व महिलाओं के लिए अग्निवीर वायु भर्ती आयोजित...
Translate »
error: Content is protected !!