मोरांवाली में दो गुटों में खुनी झड़प में तीन की मौत ,2 गंभीर घायल : पुरानी रंजिश को लेकर दोनों गुटों में हुए टकराव में तेजधार हथियार और गोलियां चली

by

गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव मोरावाली में उस समय दहशत फैल गई जब दो गुटों में तेजधार हथियारों व गोलियां चलने से हुई खूनी झड़प में एक गुट के तीन लोगो की मौत और दूसरे गुट का दो युवक गंभीर रूप में घायल हो गया। हालांकि पुलिस अभी तक गोलियां चलने की बात का नकार रही है।
जानकारी के मुताबिक गांव मोरावाली में करीव साढ़े गयारह वजे गुरप्रीत सिंह उर्फ पुत्र दलजीत सिंह अपने साथियों के साथ एक राजनीतिक पार्टी की रैली में जाने के लिए अपने वाहनों में स्वार होकर रवाना हुए थे। जैसे ही वह घर से सौ मीटर की दूरी पर गए तो उनकी झड़प मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के घर के बाहर झड़प हो गई। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह के साथियों व मनप्रीत सिंह उर्फ मनी की हवेली में  मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, सुखतियार सिंह उर्फ सुख्खा पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव मोरांवाली व शरनदीप सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह निवासी बंगा पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस झड़प में दो मोटरसाईकलों व एक कार को भी क्षतिग्रसत हुए पुलिस ने बरामद किए।  जिसके बाद लोगो ने इस झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों गुटों के पंाच युवकों सिवल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचाया। ंजिन्में से मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, सुखतियार सिंह उर्फ सुख्खा पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव मोरांवाली व शरनदीप सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह निवासी बंगा को पुलिस ने मृत करार दे दिया। जबकि दूसरे गुट के  गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व दीपकप्रीत सिंह का गंभीर हालत में डाकटरों ने इलाज शुरू कर दिया। जिसके बाद डाकटरों ने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया। उधर एसएसपी होशियारपुर सुरिंद्र लाबां ने पत्रकार वार्ता में कहा कि घायल गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व दीपकप्रीत सिंह का ईलाज पुलिस कस्टडी में करवाया जा रहा है। अभी तक पुलिस ने पांच शक्की आरोपियों को राऊंडअप कर लिया है। परिवार के ब्यानों पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा और मामले की जांच की जा रहा है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। गोलियां चलने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में यह बात साहमने नहीं आई।
गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व मनप्रीत सिंह उर्फ मनी पहले थे दोस्त : गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व  मनप्रीत सिंह मनी पहले दोस्त थे और इकट्ठे नशा  मुक्ति केंद्र चलाते थे। बाद में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों अलग अलगा हो गए थे। इस समय गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी अव नशा मुक्ति केंद्र इस समय अकेला चलाता था। इसी वीच दोनों की दोस्ती दुशमनी में बदल गई। गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की बहन की गत महीने हुई शादी में जागो की रसम दौरान एक गुट ने बुलेट के वहां पटाके चलाए थे। तव से ही दोनों गुटों में दुशमनी की आग और तेज हो गई थी। जिसके चलते उकत दुशमनी खूनी झडप में तवदील हो गई।
डीएसपी जसप्रीत सिंह : मोरांवाली में दो गुटों के झगड़े में तीन युवको की मौत हुई है और दो घायल हुए है। एसएसपी होशियारपुर की देखरेख में टीमें बनाई जा चुकी है। झगड़ों के कारणों के बारे मं जांच पूरी होने के बाद बताया जाएगा।हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शारदीय नवरात्रि पर मुख्यमंत्री ने तारा देवी मन्दिर में की पूजा-अर्चना

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के साथ शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज शिमला के तारा देवी मन्दिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली...
article-image
पंजाब

सांसद तिवारी ने किया गांव लांडरां के सरकारी स्मार्ट हाई स्कूल में बने नए कमरे का उदघाटन

सांसद ने दी थी संसदीय कोटे से 5 लाख रूपए की ग्रांट मोहाली, 8 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा गांव लांडरां स्थित सरकारी स्मार्ट हाई स्कूल...
article-image
पंजाब

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में समर कैंप आयोजित 

गढ़शंकर, 2 जून : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में भारत सरकार के भारत भाषा विभाग तथा शिक्षा विभाग पंजाब के निर्देशानुसार स्कूल प्रभारी मनजीत सिंह के नेतृत्व में तेलगु भाषा सिखाने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडी में 20 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होगी भर्ती रैली : अग्निवीर भर्ती रैली के प्रबंधों को लेकर DC अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

मंडी, 29 नवम्बर। मंडी में 20 से 26 दिसंबर तक होने वाली सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के जरूरी प्रबंधों को सुनिश्चित बनाने के लिए बुधवार को उपायुक्त अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में उपायुक्त...
Translate »
error: Content is protected !!