सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार निरंतर मोदी सरकार के सामने झुकती नजर आ रही है। मान सरकार ने अब पंजाब में स्कूलों का नाम बदलकर आम आदमी क्लीनिक के नाम पर रखने की अनुमति दे दी है। शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर राज्य के 233 स्कूलों के नाम के आगे तत्काल प्रभाव से ‘पीएम श्री’ लगाने का आदेश दिया है।
उप सचिव शिक्षा विद्यालय एवं सचिव शिक्षा विभाग के।के। यादव के तहत जारी पत्र में ‘पीएम श्री’ योजना को आनन फानन स्कूलों में लागू करने को कहा गया है, जिसके बाद पंजाब के इन 233 स्कूलों के नाम अब ‘पीएम श्री’ से संबोधित किए जाएंगे। बता दें कि पंजाब सरकार जल्द ही आम आदमी क्लीनिकों का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान की तस्वीर भी क्लीनिकों से हटाने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, करीब 870 क्लीनिकों में से 400 क्लीनिकों के नाम बदल दिए जाएंगे और नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य केंद्र कर दिया जाएगा।
अवगत करा दें कि केंद्र सरकार द्वारा फंड रोके जाने के बाद भगवंत मान सरकार लगातार दबाव में है, जिसका असर अब दिखना शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए स्कूलों का नाम बदलकर आम आदमी क्लीनिक के नाम पर रखने की इजाजत नहीं दी गई है। स्कूलों के नाम के आगे ‘पीएम श्री’ लगाने की योजना के बारे में बता दें कि केंद्र सरकार की यह योजना दो साल पहले आई थी, जिसके तहत सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की शक्ल दी जानी थी, मगर भगवंत मान सरकार ने ऐसा नहीं किया। इस योजना को चलने न दें और अब जब केंद्र सरकार ने फंड रोक दिया है तो दबाव में आकर पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्कूलों के नाम के आगे ‘पीएम श्री’ लगाने की मंजूरी दे दी है।
पीएम श्री योजना के तहत सर्ब शिक्षा अभियान के तहत अब इन 233 स्कूलों को करोड़ों रुपए की लागत से हाईटेक बनाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही निजी स्कूलों की तरह हर सुविधा होने की बात भी कही जा रही है।