गढ़शंकर, 16 नवंबर : थाना माहिलपुर पुलिस ने सुरजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी कालेवाल फ़तू की शिकायत पर मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।
सुरजीत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 31 अक्तूबर को करीब पौने सात बजे अपनी पत्नी जो खैरड आछरवाल में रसोई में काम करती है को लेने के लिए मोटरसाईकल पर जा रहा था तो टी प्वाइंट हुकूमतपुर के पास सड़क किनारे खड़ी कार को क्रास किया तो उसमें बैठे लखविंदर कौर पत्नी गुनिंदर सिंह के कहने पर गुनिंदर सिंह पुत्र राजिंदर सिंह और कुलविन्दर सिंह पुत्र सोहन सिंह ने उसपर बेसबॉल से हमला कर दिया। इस हमले में में वह घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर दाखिल कराया था।
इस शिकायत पर थाना माहिलपुर में कुलविंदर सिंह पुत्र सोहन सिंह के विरुद्ध धारा 115(2),126(2),3(5) बी एन एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।