पंजाब की चार सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत लाइव वेब कास्टिंग होगी। इस बीच मतदान केंद्रों पर लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
4 जिलों में होंगे उपचुनाव : ये आदेश पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने होशियारपुर, बरनाला, मुक्तसर और गुरदासपुर के जिला चुनाव अधिकारियों को दिए हैं। इन 4 जिलों की 4 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में ड्रग्स, शराब, नकदी और अन्य सामानों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए निगरानी बढ़ानी चाहिए। मतदान के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी व सामान बांटने की शिकायत मिले तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाये।
उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदान के 48 घंटे पहले से लेकर चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक निगरानी बढ़ाने, जांच चौकियों पर सख्ती बरतने और बाहरी लोगों की आवाजाही पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर खाने-पीने, रहने और ठंड से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।