बसाल में लगभग 5 करोड़ 50 लाख रूपए से बनाया जाएगा जिला पंचायत संसाधन केंद्र: वीरेंद्र कंवर

by

ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बसाल पंचायत में लगभग 7 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बसाल पंचायत में 5 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से आधुनिक रूप से जिला पंचायत संसाधन केंद्र बनाया जाएगा। जिसमें 22 कमर,े एक ट्रेनिंग हॉल, बैठक कक्ष व बड़ी पार्किंग की सुविधा होगी।
इसके अतिरिक्त लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से बनने वाले हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के उप मंडल कार्यालय एवं एसडीओ आवास का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बसाल को शहर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसाल में जिला पंचायत संसाधन केंद्र व लोक निर्माण विभाग उपमंडल कार्यालय का भवन 10 महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 17 करोड़ रूपए की लागत से सड़को का सुदृढ़ीकरण किया गया है। मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जल्द ही बसाल में 85 लाख रुपए की लागत से एक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसाल में पीएचसी का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से टक्का में साइंस लैब बनाई जा रही है, इसी की तर्ज पर बसाल में भी शीघ्र साइंस लैब बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुटलहैड़ विधानसभा क्षेत्र में पशुपालकों के लिए 47 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से डेयरी का ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। जिसमें 50 से 60 लीटर दूध देने वाली गाय भी रखी जाएंगी।
मंत्री ने कहा कि बसाल में शीघ्र एसएमएस का कार्यालय भी खोला जाएगा जोकि किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समूर में डैम का निर्माण किया गया है जिससे आसपास के गांवों की भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के उत्थान हेतू उनकी आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए शिवा प्रोजेक्ट लाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है। इस अवसर पर उन्होंने बसाल पंचायत के वार्ड 1 में महिला मंडल बनाने के लिए 3 लाख रूपए देने की घोषण भी की।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडलाअध्यक्ष भाजपा मास्टर तरसेम, उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा बलराम बवलू, जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर, प्रधान नरेश, एक्सिन आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, बीडियो व डीपीओ सहित पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना नए भारत की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करेगी : जयराम ठाकुर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में न जाने का फ़रमान जारी करके मंदिर जाने की बात विरोधाभासी कांग्रेस सरकार प्रदेश का विकास करती तो सबसे ज़्यादा ख़ुशी हमें होती एएम नाथ। शिमला :  नेता प्रतिपक्ष...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कौन हैं वो 1 करोड़ युवा जिन्हें हर महीने 5000 रुपए मिलेंगे…….क्या है योग्यता?

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा और युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। अपने बजट भाषण में उन्होंने नौकरियों और स्किल से जुड़ी 5 पीएम पैकेज स्कीम्स का जिक्र किया। इसमें...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

तपोवन में विस सत्र 19 से 23 दिसंबर तक होगा आयोजित, सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी सुनिश्चित – शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में नहीं बरती जाएगी कोताही: विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

धर्मशालाः 04 दिसंबर। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी तथा सी०सी०टी०वी० तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज्वालाजी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित : माँ ज्वालाजी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 17 अगस्त से 25 अगस्त तक पूर्ण उत्साह से आयोजित किये जाएंगे

ज्वालामुखी 22 जुलाई : प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ ज्वालाजी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 17 अगस्त से 25 अगस्त तक पूर्ण उत्साह से आयोजित किये जाएंगे। सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव...
Translate »
error: Content is protected !!