हिमाचल बीजेपी की संगठनात्मक रचना में बड़ा बदलाव – मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171 पर पहुंची

by

हिमाचल बीजेपी में इन दिनों आंतरिक संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. बूथ स्तर पर त्रिदेव और पन्ना प्रमुख चुने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव संपन्न करवाने की जिम्मेदारी कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज को दी है। भारतीय जनता पार्टी ने एक डिलिमिटेशन समिति का गठन किया था।  इसकी अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने की

इस डिलिमिटेशन समिति ने बीजेपी की संगठनात्मक रचना में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि अब राज्य में मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171 कर दी गई है. यानी अब भारतीय जनता पार्टी में 171 मंडल अध्यक्ष होंगे. इससे मंडल अध्यक्षों को अपने-अपने मंडल में ज्यादा समय देने का वक्त मिलेगा. इसका ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों में होगा. जहां मंडल की सीमा बहुत दूर-दूर तक फैली हुई थी और मंडल अध्यक्ष इतने बड़े क्षेत्र को संभालने में सफल नहीं हो पाते थे।

जिला चंबा में 16 हुई मंडलों की संख्या : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भारतीय जनता पार्टी के छह मंडल थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 16 कर दी गई है. बीजेपी के संगठनात्मक जिला नूरपुर में मंडल चार से बढ़कर 12 हो गए हैं. संगठनात्मक जिला देहरा में मंडलों की संख्या तीन से बढ़कर छह कर दी गई है. संगठनात्मक जिला पालमपुर में मंडल चार से बढ़कर 10 हो गए हैं. जिला कांगड़ा में मंडलों की संख्या पहले चार थी अब यह संख्या नौ पर पहुंच गई है।

जिला ऊना में 10 मंडलों का गठन :  हिमाचल प्रदेश के दूरदराज जिला लाहौल स्पीति में मंडलों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां पहले की तरह तीन मंडल ही रहेंगे. जिला कुल्लू में मंडलों की संख्या चार से बढ़कर 12 कर दी गई है. संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में पांच के स्थान पर अब 13 मंडल होंगे. जिला मंडी में भी मंडलों की संख्या पांच से बढ़कर 13 कर दी गई है. जिला हमीरपुर में अब पांच के स्थान पर 10 मंडल होंगे. जिला ऊना में भी पांच के स्थान पर 10 मंडलों का गठन किया गया है. जिला सोलन में मंडलों की संख्या बढ़कर 13 कर दी गई है. इससे पहले यह संख्या पांच थी।

शिमला में छह होगी मंडलों की संख्या : वहीं, बात अगर जिला सिरमौर की करें तो यहां अब मंडलों की संख्या पांच से बढ़कर 12 कर दी गई है. बीजेपी के संगठनात्मक जिला महासू में मंडलों की संख्या पांच से बढ़कर 13 कर दी गई है. शिमला में पहले तीन मंडल थे और यहां मंडलों की संख्या छह हो गई है. जिला किन्नौर में भी तीन मंडलों के स्थान पर पांच मंडलों का गठन कर दिया गया है. इस तरह राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171 पर पहुंचा दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

माथा टेकने जा रहे 19 वर्षीय युवक की मौत : अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर  : थाना गढ़शंकर पुलिस ने जगदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी कक्का, कंडआला थाना सिटी तरनतारन द्वारा दिये बयान कि उसके भांजे पवनदीप सिंह की मौत अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा टक्कर मार देने...
article-image
पंजाब

अमृतसर बस स्टैंड पर चली तड़ातड़ गोलियां ! बस कंडक्टर की गई जान

अमृतसर :पंजाब से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अमृतसर के मुख्य बस स्टैंड पर दो बसों के कर्मचारियों के बीच बसों की टाइमिंग और यात्रियों को पहले लाने को लेकर...
article-image
पंजाब , समाचार

राशन पहुंचेगा आपके घर : अफसर फोन क पूछेंगे जव आप घर होंगे उस समय घर आएगा राशन : मुख्यमंत्री भगवंत मान का एलान

चंडीगढ़ ।     पंजाब की आप सरकार ने एक और  बड़ा फैसला करते हुए एलान कर दिया कि राज्य में अब लोगों को राशन लेने के लिए डिपो जाने की जरुरत नहीं होगी,  पंजाब...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

बुलेट प्रूफ गाड़ियां छोड़ : अमेरिकी एंबेसी की 4 महिला अधिकारी ऑटो चलाकर ऑफिस जाती

दिल्ली। दिल्ली में स्थित अमेरिकी एंबेसी की 4 महिला अधिकारी ऑटो चलाकर ऑफिस जाती हैं। खास बात ये है कि इन्होंने सरकार से मिलीं बुलेट प्रूफ गाड़ियां भी छोड़ दी हैं। एनएल मेसन, रुथ...
Translate »
error: Content is protected !!