जिला ऊना में 427 करोड़ का होगा औद्योगिक निवेश, 17 एमओयू हुए साइन

by

निदेशक उद्योग विभाग राकेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में हुए हस्ताक्षर
ऊना – जिला ऊना के विभिन्न स्थानों में स्थापित की जाने वाली 17 औद्योगिक इकाईयों के लिए आज उद्योगपतियों व उद्योग विभाग में एमओयू हस्ताक्षरित हुए। निदेशक, उद्योग विभाग राकेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में यह एमओयू साइन किए गए। इस अवसर पर राकेश प्रजापति ने कहा कि इन औद्योगिक इकाईयों के माध्यम से जिला ऊना में 427.35 करोड़ रुपए का निवेश आएगा, जिससे 1723 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
राकेश कुमार प्रजापति ने मैहतपुर, हरोली, अंब, गगरेट व जीतपुर उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि आगामी अक्तूबर माह में दूसरे चरण की ग्राउंड ब्रेकिंग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के एमओयू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लैंड बैंक का निरीक्षण भी किया जा रहा है, जिससे उद्योगों स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जल्द ही ऊना जिला में बल्क ड्रग पार्क परियोजना भी आएगी, जिस पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये निवेश होंगे। उन्होंने कहा कि जिला में ईएसआईसी अस्पताल खोला जाएगा।
प्रजापति ने उद्योग संघों द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं समस्याएं को सरकार को अवगत करवा कर निदान करने का आश्वासन दिया।
मैहतपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन सिंह कपूर, हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल, अंब गगरेट जीतपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने भी उद्योग विभाग के निदेशक को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और निदान के सुझाव दिए।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऊना जिला में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 100 उद्योगपति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ती से पानी की समस्या को लेकर मिला अरनियाला का प्रतिनिधिमंडल

ऊना: ऊना जिला की पंचायत लोअर अरनियाला का एक प्रतिनिधिमंडल पानी के स्टोरेज़ टैंक की समस्या को लेकर आज यहां छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ऊना में नगर निगम पार्किंग स्थलों में 20 मिनट पार्किंग के देने होंगे सिर्फ 10 रुपये

रोहित जसवाल । ऊना, 28 नवम्बर. नगर निगम ऊना के आयुक्त एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि शहर में नगर निगम की सभी पार्किंग में 20 मिनट तक वाहन पार्क करने का शुल्क...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मनरेगा का अलग खाता क्यों नहीं खोल रही है सुक्खू सरकार – 800 करोड़ के अनुदान की राह में अड़ंगा लगा रही है सरकार : जयराम ठाकुर

थुनाग में विकसित भारत संकल्प सभा में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष एएम नाथ। मण्डी :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की मंशा केंद्र द्वारा चलाई गई योजनाओं को लेकर ठीक नहीं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया 30 जुलाई से चंबा ज़िले के प्रवास पर रहेंगे

31 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्या के होंगे मुख्य अतिथि एएम नाथ। चम्बा :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया 30 जुलाई से चंबा जिला के प्रवास...
Translate »
error: Content is protected !!