राजकीय महाविद्यालय सलूणी में किया गया यशपाल जयंती समारोह का आयोजन

by
एएम नाथ। चम्बा :  राजकीय महाविद्यालय सलूणी में हिंदी विभाग, IQAC तथा ईको क्लब ने जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग चम्बा के संयुक्त तत्वावधान में अंतर जिला यशपाल जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता तथा कविता पाठ, मुसादा गायन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार सहायक प्राध्यापक हिंदी राजकीय महाविद्यालय चंबा ने मुख्य अतिथि, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, डॉ. संजीव कुमार सहायक प्राध्यापक चंबा, प्राचार्य डॉ. मोहिंद्र कुमार सलारिया महत्वपूर्ण  भूमिका में रहे।इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय सलूणी तथा संस्कृत महाविद्यालय चंबा के प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में वंशिका ठाकुर महाविद्यालय सलूणी ने प्रथम स्थान, सरोज कुमारी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय चंबा ने द्वितीय स्थान तथा साक्षी ठाकुर महाविद्यालय सलूणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध लेखन में प्राची राणा राजकीय महाविद्यालय सलूणी ने प्रथम स्थान, खुशबू ज़रियाल राजकीय संस्कृत महाविद्यालय चंबा ने द्वितीय स्थान तथा मीनाक्षी राजकीय महाविद्यालय सलूणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रश्नोत्तरी में मनीष कुमार, रजनी तथा हेमा की टीम प्रथम स्थान पर, रिया शर्मा, स्मृति, धर्मेंद्र कुमार की टीम दूसरे स्थान पर तथा साक्षी, नेहा, अजय कुमार की टीम तीसरे स्थान पर रहे ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मोहिंद्र कुमार सलारिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों की कुशलता को बढ़ावा देते हैं तथा छात्रों के व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक हैं। अतः भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम महाविद्यालय में करवाए जाते रहेंगे।
मुख्य अतिथि महोदय डॉ संतोष कुमार ने कहा कि यशपाल का हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है क्योंकि यह एक साहित्यकार के साथ क्रांतिकारी भी थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई थी। उन्होंने बच्चों के भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में साहित्य का महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि साहित्य के बिना मनुष्य नीरस है। अतः हमें हमेशा साहित्य से जुड़े रहना चाहिए। तुकेश शर्मा ने सभी बच्चों को  विपाशा पत्रिका का वितरण भी किया।
कार्यक्रम का समापन मुसादा गायन के साथ हुआ। इस आयोजन का संचालन हिंदी विभाग की सहायक  प्रवक्ता पिंकी देवी ने किया तथा निर्णायक मंडल में  सहायक प्रवक्ता श्री दिनेश कुमार, सहायक प्रवक्ता श्री गुरदेव सिंह, सहायक प्रवक्ता डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ संजीव कुमार , शुभम डोगरा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक एसोसिएशन की बैठक संपन्न

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में शिक्षक-अभिभावक एसोसिएशन (पीटीए) की बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा...
article-image
पंजाब

नशे के खिलाफ जागरूक करने डोडरा क्वार पहुंचे राज्यपाल

एएम नाथ। शिमला :  नशे के खिलाफ अपने अभियान को दूर-दराज के गांवों तक पहुंचाने के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोमवार सायं शिमला जिला के दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार का दौरा किया। वह...
article-image
पंजाब

यूनिवर्सिटी के होशियारपुर कैम्पस में 8वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन

होशियारपुर, 8 मार्च : तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्पोर्ट्स की अहमियत अति जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ चिंतन का वास होता है, जो विद्यार्थी जीवन को आगे बढ़ने की शक्ति देता है!...
article-image
पंजाब

मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा की ओर से वार्ड नंबर 29 में करीब 34 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों की शुरुआत

उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के नेतृत्व में शहर के विकास में आएगी और तेजी, माउंट एवेन्यू में सडक़ों की बदलेगी नुहार होशियारपुर : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा के योज्य...
Translate »
error: Content is protected !!