SSP दफ्तर के बाहर धरने पर बैठी 70 वर्षीय बुजुर्ग -आईजी लुधियाना से मिलने के बाद भी नहीं जागे पुलिस अधिकारी

by
जगराओं : एक महीने पहले गांव सिधवां कलां की पूर्व महिला सरपंच के बेटे के खिलाफ घर के बाहर आकर धमकाने, गालियां निकालने और पहले से दर्ज करवाए केस को वापस लेने की शिकायत पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आखिरकार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोमवार को एसएसपी दफ्तर के मुख्य गेट पर आकर बैठ गई।
ठंड में परिवार को साथ लेकर जमीन पर बैठी बुजुर्ग मनजीत कौर का आरोप है कि उसने पिछले महीने 6 तारीख को इस संबंधी 112 पर कॉल करने के साथ-साथ पुलिस को भी शिकायत दर्ज करवाई थी, परंतु आज तक उस शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने दावा किया वो इस संबंधी आईजी लुधियाना के दफ्तर में जाकर भी गुहार लगा चुकी है, परंतु अधिकारियों ने उसके बाद भी शिकायत पर गौर नहीं किया, जिसके चलते उसे आज मजबूरन एसएसपी दफ्तर के बाहर आकर धरने पर बैठना पड़ा। 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ओर से एसएसपी दफ्तर के बाहर मुख्य गेट पर बैठने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत एसएचओ सदर सुरजीत सिंह को कार्रवाई के आदेश जारी किए, जिसके चलते एसएचओ ने कुछ ही समय बाद विरोधी पार्टी को थाना सदर बुलाया। थाना सदर पहुंचे विरोधी पक्ष के लोगों ने महिला व उसके परिवार को आज फिर से थाने में भी धमकाया, जिसकी वीडियो बनाकर महिला की बहू ने वायरल कर डाली। मनजीत कौर ने बताया कि उसने वर्ष 2022 में गांव की मौजूदा महिला सरपंच सुखविंदर कौर व उसके पति कुलदीप सिंह पर अपनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश को लेकर मामला दर्ज करवाया था। अब दंपति का बेटा बलराज सिंह जहां बार-बार उनके घर के आगे आकर बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे मारता है, वहीं सारेआम गालियां निकालता हुआ धमकाता है और दो वर्ष पहले दर्ज केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। महिला के मुताबिक पहले भी कुलदीप सिंह की ओर उसकी व उसके पति की मारपीट की गई थी, जिसके चलते वो अब काफी समय से डर के साए में जिंदगी काट रहे हैं, परंतु पुलिस उसकी शिकायत पर सुनवाई के लिए तैयार ही नहीं हो रही, जिसके चलते वो आज धरने पर बैठी है। महिला के मुताबिक पिछले महीने 6 नवम्बर को बलराज सिंह ने उनके घर के बाहर आकर सरेआम बिना बात के ही उन्हें गालियां निकाली और केस वापिस न लेने पर अंजाम भुगतने की बात कही, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गई है, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। वहीं एसएचओ सदर सुरजीत सिंह का कहना है कि मनजीत कौर की ओर से लगाए गए धरने के बारे में तो उन्हें जानकारी नहीं परंतु वो महिला की शिकायत पर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि थाने में बैठकर कोई भी किसी दूसरे पक्ष को धमकियां नहीं दे सकता। एसएचओ ने बताया कि बुजुर्ग महिला को हर हाल में इंसाफ दिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बरसात के दौरान शिकारी देवी मन्दिंर व कामरूनाग जाने से करें परहेज पर

गोहर (मंडी )  18 जुलाई : बरसात के मौसम के दौरान भारी बारिश के दौरान होने वाली प्राकृतिक आपदा व मौसम विभाग द्वारा आगामी दो-तीन दिनों तक मंडी जिले के कई स्थानों पर वर्षा...
article-image
पंजाब

कोट फतूही में श्री  मद भागवत महापुराण कथा निरंतर जारी: राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ऊना वाले,संत कृष्णा नंद जी  बीनेवाल, संत हरी दास जी धूने वाले, भाम वाले महाराज बहन विनोद जी विशेष तौर पर हुए शामिल

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : मां भगवती जागरण कमेटी  अड्डा कोट फतुही की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठवीं श्री मद भागवत महापुराण कथा का आयोजन  स्वर्ण पैलेस में क्षेत्र के कल्याण...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

रायलिटी की फर्जी पर्चियों के घोटाले में लिप्त लोगो को आप नेता बचाने की कर रहे कोशिश : निमिषा मेहता

किसी आप सरकार के प्रतिनिधि व किसी अफसर का इस घोटाले पर मूंह ना खोलने से लगता है घोटाले में लिप्त लोग आप सरकार के चहेते गढ़शंकर । जिला रोपड़ के पुलिस थाना नंगल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दो करोड़ की लागत से तीन मंजिला भवन किया जाएगा निर्मित : सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुंडियां बनेगा माॅडल स्कूल: संजय रत्न

वार्षिक उत्सव में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित ज्वालामुखी/तलवाड़ा(राकेश शर्मा) विधायक संजय रत्न ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। दो करोड़ की लागत से...
Translate »
error: Content is protected !!