बाजवा बोले -60 पार्षद थे, 33 चुनाव लड़ पा रहे, उम्मीदवारों को नामांकन नहीं करने दिया – पंजाब इलेक्शन कमीशन के अधिकारी से मिले बाजवा

by

पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम और नगर परिषद चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में राज्य चुनाव आयुक्त राज कुमार चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर चुनाव में गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उनके उम्मीदवारों के साथ मारपीट की गई। उन्हें नामांकन भी दाखिल नहीं करने दिया गया।

पटियाला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के सिर्फ 33 उम्मीदवार ही नामांकन दाखिल कर पाए। जबकि पांच साल पहले हुए चुनाव में कांग्रेस के 60 सीटों पर पार्षद थे। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह हाईकोर्ट गए हैं। अब वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।  प्रताप सिंह बाजवा ने मीडिया से बातचीत में  कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को पर्चा भरने नहीं दिया गया। प्रत्याशियों के पर्चे फाड़े गए। नामांकन कार्यालय के बाहर प्रत्याशी के पिता के साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले पटियाला नगर निगम में हुए चुनाव में 60-60 प्रत्याशी जीते थे, लेकिन इस बार कांग्रेस हर जगह चुनाव नहीं लड़ पा रही है।  सिर्फ 33 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं। 27 के पर्चे रद्द कर दिए गए हैं। यह बहुत घटिया राजनीति है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रत्याशियों को उनका हक दिलाकर रहेंगे।

 हाईकोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग से मिले  :  बाजवा ने कहा कि हम इस मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट गए हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले को चुनाव आयोग के पास भेज दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले अपना पक्ष रखें। जबकि उनकी याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से थोड़ी देर में फैसला आने वाला है।  वहीं, यूथ कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष मोहित शाम को सुप्रीम कोर्ट के वकील से मिलने जा रहे हैं। इस तरह की धक्का-मुक्की उचित नहीं है। हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जा रहे हैं। इसी तरह देवीगढ़ और सनौर में भी एकमतता दिखाई जा रही है। भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल किस तरह की राजनीति कर रहे हैं? इससे पहले पंचायत चुनाव में धक्का-मुक्की की गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

I.N.D.I.A गठबंधन में खींचतान बढ़ सकती, 188 सीटों पर शेयरिंग पर फंसा हुया पेच : सबसे बड़ी मुश्किल पंजाब, दिल्ली, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में होने वाली

नई दिल्ली  :  राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद अब I.N.D.I.A गठबंधन में खींचतान बढ़ सकती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन कितनी सीटों पर राजी होगा।...
article-image
पंजाब , हरियाणा

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने को हरियाणा-पंजाब के 7 लड़कों को किया मजबूर : यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ने के लिए फ्रंट लाइन पर भेजा

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा के युवाओं के एक ग्रुप ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उनका दावा है कि धोखा देकर उनसे जबरन रूस-यूक्रेन युद्ध  लड़वाया जा रहा है। उन्होंने...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल के सिपहसलार कैसे अपनी सीटों पर ही उलझे, जानें आतिशी-सिसोदिया, भारद्वाज सहित AAP के दिग्गजों का हाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प होती जा रही है।  इस बार दिल्ली में किसी एक पार्टी के पक्ष में कोई लहर नहीं दिख रही है बल्कि हर सीट की अपनी लड़ाई है।...
article-image
पंजाब

बैल गाडिय़ों की दौड़ा शुरू करवाने के लिए डिप्टी सपीकर रोड़ी को सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर । बैल दोड़ाक वीर तथा संघर्ष कमेटी पंजाब दुारा पंजाब में लंबे समय से बैल गाडिय़ों की दौड़े बंद होने को लेकर दोबारा बैल गाड़ी की दौड़ों को शुरू करने की मांग को...
Translate »
error: Content is protected !!