एएम नाथ/ रोहित जसवाल। शिमला : हिमाचल प्रदेश में शराब पीकर यहां की खूबसूरती का आनंद लेने वाले शराबियों का लिए राहत भरी खबर आई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर शराब पीने वालों पर मेहरबान नजर आ रहे हैं।
शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “हिमाचल प्रदेश अतिथियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. कोई भी अगर झूम जाए, तो उसे झूमने नहीं देना है. यह नहीं कि उसे हवालात में बंद कर देना है. मैंने पुलिसवालों को भी निर्देश दिए हैं कि जो परिवार के साथ भी झूमने वाले आ जाते हैं, उन्हें भी प्यार से होटल तक छोड़ना है।