लॉरेंस गैंग ने सुनील यादव की अमेरिका में गोली मारकर कर दी हत्या

by
अमेरिका के कैलिफोर्निया में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में वांछित सुनील यादव उर्फ ​​गोलिया वीरमखेड़ा अबोहर की हत्या का मामला सामने आया है। सुनील पंजाब में ड्रग तस्करी के मामलों में शामिल था।
पाकिस्तान से पंजाब तक लंबे समय से ड्रग तस्करी का नेटवर्क चल रहा था. उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सुनील यादव मूल रूप से पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक, वह 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट पर दुबई से अमेरिका भाग गया था। उसने राहुल के नाम से पासपोर्ट बनवाया था। वहां रहकर उसने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का नेटवर्क तैयार किया। उसका गैंग अमेरिका से लेकर दुबई तक ड्रग्स सप्लाई करता था. राजस्थान के गंगानगर में पंकज सोनी नाम के शख्स की हत्या कर दी गई. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार भी किया था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है. उसके कई गुर्गे दुबई में पकड़े जा चुके हैं.
लॉरेंस गैंग ने सुनील यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी:   ड्रग माफिया सुनील यादव 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका चला गया, जहां उसने अपना नेटवर्क स्थापित किया. गैंगस्टर रोहित गोदारा के मुताबिक, सुनील यादव की कैलिफोर्निया के माउंट एल्बो व्हाइट अमेरिका इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुनील यादव को एक बड़ा ड्रग तस्करी माफिया माना जाता था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप मंगवाता था और पूरी दुनिया में सप्लाई करता था। वह 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट से अमेरिका गया था. तब से वह अमेरिका में ही रह रहे थे.
सुनील की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली :   इधर, माफिया सुनील यादव की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है. इस बीच फेसबुक पेज पर रोहित गोदारा के नाम से एक कथित पोस्ट सामने आई है. जिसमें उन्होंने घटना की सारी जिम्मेदारी ली है. रोहित ने कहा कि ‘सुनील ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई की हत्या कर दी है. अब हमने इसका बदला ले लिया है और जो भी इसमें शामिल है, सभी को जवाबदेह ठहराया जाएगा।’ भाईयों, पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के युवाओं को नशे का आदी बना दिया। ये पुलिस के साथ मिलकर ड्रग्स बेचते हैं. गुजरात में 300 किलो की दवा का पर्चा है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या के पीछे की वजह बताई है. लॉरेंस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड करते हुए कहा कि सुनील यादव पंजाब पुलिस के लिए मुखबिरी करता था. उसने कई बार लॉरेंस गैंग के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. जिसके चलते अमेरिका में उनकी हत्या कर दी गई. रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के नाम से पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा है कि वो लोग लॉरेंस बिश्नोई और अंकित भादू गैंग से जुड़े हुए हैं. हम कैलिफोर्निया के स्टॉकटन में मकान नंबर 6706 माउंट एल्बर्स वाया अमेरिका (यूएसए) में सुनील यादव उर्फ ​​गोलिया वीरमखेड़ा अबोहर की हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।
राजस्थान पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था
बता दें कि राजस्थान पुलिस ने ड्रग माफिया सुनील यादव पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. पुलिस ने उसे श्रीगंगानगर में पंकज सोनी हत्याकांड में गिरफ्तार किया था. सुनील पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य था, लेकिन हत्या के बाद उसने बिश्नोई गिरोह से अपना नाता तोड़ लिया। इसके चलते वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर था। सुनील यादव पंजाब के अबोहर फाजिल्का के रहने वाले थे.
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

संजौली मस्जिद की गिरानी होंगी 3 मंजिलें : मुस्लिम पक्ष की याचिका डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में खारिज

एएम नाथ। शिमला :   डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका को खारिज कर दिया। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर के आदेश को चुनौती दी थी। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज प्रवीण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

निर्दलीय मैदान में उतरने का डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने किया एलान : 13 मई को केलंग में समर्थकों के साथ नामांकन भरेंगे

एएम नाथ।  मंलाहुल स्पीति :  पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने विद्रोह का बिगुल फूंक लाहुल स्पीति विधानसभा के उपचुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरने का एलान कर दिया है। वह...
article-image
पंजाब

विधायक अंगुराल की एडीसी मेजर अमित सरीन के साथ तीखी बहस

विधायिका शीतल अंगुराल ने किया डीसी कार्यालय का दौरा जालंधर ; 23 जुलाई : जालंधर वैस्ट की विधायक शीतल अंगुराल ने डीसी कार्यालय का दौरा करके चैैकिंग की थी। जिसके बाद उन्होंने भ्रष्टाचार के...
article-image
पंजाब

22 एटीएम कार्ड बरामद : पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार

जालंधर :  पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलने वाले एक व्यक्ति को विभिन्न बैंकों के 22 एटीएम कार्ड सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी जीएस सहोता ने बताया...
Translate »
error: Content is protected !!