BPL सूची में गलत तरह से शामिल परिवार होंगे बाहर : सख्ती की तैयारी में सुक्खू सरकार! 

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में गलत तरीके से बीपीएल श्रेणी में शामिल परिवारों पर सख्ती की तैयारी हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐसे परिवारों को सूची से बाहर करने का मन बना लिया है।
राज्य सरकार के इस कदम से बीपीएल परिवारों को मिलने वाला फायदा योग्य परिवारों को ही मिल पाएगा. अप्रैल, 2025 में बीपीएल परिवारों की सूची में संशोधन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बीपीएल श्रेणी में शमिल होने का नया क्राइटेरिया तैयार करने के लिए भी कहा गया है।
सोमवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इसके लिए क्राइटेरिया 5 जनवरी, 2025 से पहले तैयार किया जाए. इसके बाद इस बारे में मंत्रिमंडल से मंजूरी ली जाएगी. नए दिशा-निर्देशों को जनवरी, 2025 में होने वाली ग्रामसभा में आम जनता के साथ साझा कर दिया जाएगा. राज्य सरकार बीपीएल परिवारों के चयन के लिए सालाना कमाई के क्राइटेरिया में भी बदलाव पर विचार कर रही है।
जिला उपायुक्त करेंगे शिकायत का निपटारा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीपीएल श्रेणी में परिवारों को शामिल करने के लिए पारदर्शिता अपनाई जाएगी. ग्राम सभा की ओर से जिन परिवारों को बीपीएल में शामिल करने के लिए कहा जाएगा, उसके लिए सब डिविजन पर दो सदस्यों की कमेटी का गठन होगा. इसका सत्यापन करने के लिए सब डिविजन स्तर उप मंडलाधिकारी (SDM) और खंड विकास अधिकारी (BDO) की दो सदस्यीय समिति गठित होगी. बीपीएल परिवारों की अंतिम सूची से संबंधित कोई भी आपत्ति या शिकायत उपायुक्त और मंडलायुक्त को दी जा सकती है. इनके पास इन शिकायतों की समीक्षा और समाधान करने का अधिकार होगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की खुदकुशी

कसौली :  कोटबेजा पंचायत के जामली गांव में पति की ओर से अपनी पत्नी की हत्या कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। दोनों मृतक उत्तराखंड के जिला चंपावत के रहने वाले थे।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करने के लिये परिश्रम और अनुशासन ही मूल मंत्र : केवल सिंह पठानिया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेहलू के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत एएम नाथ। धर्मशाला 23 दिसंबर: शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में सेब की कीमतें एक दिन में 16 रूपए किसने गिराई थी, क्या देश में समांनतर प्राईवेट सरकारें चल रही : टिकैत

ऊना  : हिमाचल में सेब की कीमतें एक दिन में 16 रूपए कीमत किसने गिराई थी, वह सरकार ने नहीं गिराई थी। वह सरमाएदार व्यापारियों ने गिराई थी। वह अपने ढंग से कीमतें बढ़ाते...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सैलानियों की सुविधा के लिए : मुख्यमंत्री का निर्णय 2 जनवरी तक दिन-रात खुले रहेंगे ढाबे एवं रेस्तरां

शिमला : प्रदेश सरकार ने राज्य में आने वाले सैलानियों की सुविधा के दृष्टिगत रेस्तरां, ढाबे, चाय तथा खान-पान की अन्य दुकानें इत्यादि 2 जनवरी, 2023 तक दिन-रात खुले रखने का निर्णय लिया है।...
Translate »
error: Content is protected !!