एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा का परिणाम 2024 सोमवार को जारी किया। जिसमें जिला चंबा भटियात विधानसभा के सिहुंता के नितिन राणा ने एचएएस परीक्षा पास करके जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी चयनित होकर जिला व गांव का नाम रोशन किया।
नितिन राणा पुत्र जगरूप सिंह राणा, माता पिंकी राणा, दादी चैचलो देवी, भाई निखिल राणा ने घर के चिराग के प्रशासनिक सेवा में जाने पर ख़ुशी जताई। पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और माता गृहणी है। नितिन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नर्सरी से लेकर दसवीं तक अवर ओन इंग्लिश स्कूल शाहपुर से की। 12वीं जीएबी पब्लिक स्कूल कांगडा से की। जेईई मैन टेस्ट पास करने बाद बीटेक सिविल इंजनियरिंग सन 2020 को पास की थी।