संत सुरिंदर दास, संत गिरधारी लाल, संत करम चंद ने भक्तों की उपस्थिति में की रवाना
गढ़शंकर : सतगुरु रविदास महाराज जी का फरवरी माह में आ रहा गुरुपर्व के लिए देश विदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह समागम 11, 12 और 13 फरवरी को श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म अस्थान श्री चरण छोह गंगा (अमृत-कुंड) सचखंड श्री खुरालगढ़ साहिब में भी होंगे। सतगुरु रविदास महाराज जी के गुरुपर्व पर संत रणधीर दास धीरा के नेतृत्व में श्री चरण छोह गंगा (अमृत-कुंड) सचखंड श्री खुरालगढ़ साहिब से सम्पर्पित आदि धर्म प्रचार यात्रा शुरू की गई। आदि धर्म प्रचार यात्रा का शुभारंभ श्री चरण छो गंगा के अध्यक्ष संत सुरिंदर दास, मुख्य ग्रंथी संत गिरधारी लाल, मुख्य कैशियर संत करम चंद और संत दयाल चंद बंगा ने भक्तों की उपस्थिति में सतगुरु रविदास महाराज जी के जयकारे छोड़ते हुए किया। इस अवसर पर संत महापुरुष ने कहा कि यह आदि धर्म प्रचार यात्रा हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भक्तों को सतगुरु रविदास महाराज जी की विचारधारा से अवगत कराने के लिए कांशी में निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा का हिस्सा होगी। इस अवसर पर संत सुरिंदर दास ने संत रणधीर दास धीरा और उनके साथियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया और भक्तों से इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत करने का अनुरोध किया।