उस रात मैं और मेरी दोस्त…’, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर लगा दुष्कर्म का आरोप कितना सच? महिला की दोस्त ने बताई कहानी

by
पंचकूला।  भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल पर दुष्कर्म के आरोप लगाने के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब इस प्रकरण की चश्मदीद गवाह ने सभी आरोपों को झूठा बता दिया।  जिस युवती द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाए गए हैं, उसकी दोस्त और गवाह बुधवार को मीडिया के सामने आई और उसने कहा कि युवती द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे बिल्कुल झूठे हैं और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
पीड़िता की दोस्त ने कहा कि वह और उसकी दोस्त 7 जुलाई 2023 को कसौली घूमने गए थे। इसके बाद वह रॉकी मित्तल से मिले थे। वह, पीड़िता और उनका बॉस एक ही रूम में रुके थे और इस तरह की कोई भी बात वहां पर नहीं हुई।
‘यह घटना जुलाई 2023 की :  दिल्ली की युवती ने कहा कि मुझे गवाह बनाया गया है, लेकिन कोई घटना ही नहीं हुई। युवती ने बताया कि 7 जुलाई, 2023 को मेरी दोस्त ने मुझे कहा था कि मेरे बॉस के साथ घूमने के लिए कसौली चलते हैं। वहां पर रॉकी मित्तल से मुलाकात हुई थी।
उस रात को मैं, मेरी दोस्त और उसका बॉस वहीं पर रात को रुके और अगली सुबह वापस चले गए। जिस रूम में हम रुके हुए थे, वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। एफआईआर में मेरा नाम गलत तरीके से डाला गया था। युवती के बॉस को कहा गया था  कि उसके बॉस को चेयरमैन की टिकट मिलेगी, रुपये मिलेंगे।
‘मैं मोहनलाल बडोली से कभी नहीं मिली :  इस गवाह ने कहा कि मोहनलाल बडोली से वह कभी नहीं मिली है। उसकी दोस्त और उसके बॉस अमित का कोई टिकट और चेयरमैन का मामला है, जिसके बारे में उसे पूरी जानकारी नहीं है। मोहनलाल बडोली को उसने कभी भी होटल में नहीं देखा और ना ही कभी पहले वह मिली है।  इस गवाह ने कहा कि मीडिया में आने के बाद मैंने उनका फोटो देखा है। अगर कुछ गलत होता, तो तुरंत एफआईआर दर्ज करवाने जाते। इतने समय बाद केस दर्ज करवाने का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा और यह केवल दबाव बनाने और पैसे ऐंठने की साजिश लग रही है।
‘इसके लिए पैसे मिलेंगे, लेकिन…’  युवती ने कहा कि उसकी दोस्त ने उस पर दबाव बनाया, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया और वह कह रही थी कि इसके लिए पैसे मिलेंगे। गवाह ने मीडिया के सामने कहा कि आरोप लगाने वाली मेरी दोस्त ने एफआईआर दर्ज करवाने बाद मेरे घर पर आकर काफी ड्रामा किया था।
           मैंने साफ कह दिया था कि मैं गवाह नहीं बनूंगी। मुझे पुलिस ने कई बार बुलाया। मेरा परिवार मेरी समर्थन में है। कसौली थाने जाकर आई हूं और उन्होंने मुझे बयान देने के लिए कहा है। मेरा नाम जानबूझकर एफआईआर में डाला गया है। दुष्कर्म जैसा कुछ भी नहीं हुआ। गवाह ने स्पष्ट तौर पर दुष्कर्म के आरोपों को नकार दिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार गुर्गों को गिरफ्तार : छह पिस्तौल और 275 कारतूस बरामद

मोहाली : पंजाब पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक एसएएस नगर पुलिस ने एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़...
article-image
पंजाब

केंद्रीय बजट में पंजाब को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया : मुख्यमंत्री मान

चंडीगढ़, 1 फरवरी :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को केंद्रीय बजट पर निराशा व्यक्त करते हुए दावा किया कि सीमावर्ती राज्य को एक बार फिर “अनदेखा” किया गया है और उसे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना विस क्षेत्र में बन रहे चार बड़े अस्तपाल , क्षेत्रीय अस्पताल में 8.31 करोड़ रूपये की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जा रहा: सत्ती

सतपाल सिंह सत्ती ने रामपुर में जिम का किया लोकार्पण ऊना: ऊना विधानसभा क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को सुनियोजित ढंग से विकसित करने के लिए गत तीन वर्षों से 1500 करोड़ रूपये से अधिक...
article-image
पंजाब

बच्चों की सुविधा के लिए प्रबंध यकीनी बनाने के दिए निर्देश

होशियारपुर 11 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस की अध्यक्षता में जिला बाल सुरक्षा यूनिट व बाल भलाई कमेटी के कामकाज संबंधी तिमाही समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने पोस्को, बाल भिक्षा व...
Translate »
error: Content is protected !!