थल सेना भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में पहले दिन लगभग 360 युवाओं ने लगाई दौड़

by
रोहित जसवाल। हमीरपुर 17 जनवरी। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में शुक्रवार को आरंभ हुए थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में पहले दिन लगभग 360 युवाओं ने भाग लिया। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि पहले दिन के लिए बुलाए गए युवाओं में से लगभग 360 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर की दौड़ के अलावा पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि टेस्ट भी करवाए गए तथा इनकी लंबाई, वजन और छाती का माप भी लिया गया। निदेशक ने बताया कि लगभग 130 युवाओं ने ये टेस्ट क्लियर किए। इनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है तथा शनिवार को इनका मेडिकल परीक्षण होगा।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि भर्ती के दूसरे दिन के लिए बुलाए गए युवाओं का भी मैदान में प्रवेश शनिवार तड़के ही आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए भर्ती स्थल पर ही व्यापक प्रबंध किए गए हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को मैदान में एंट्री नहीं दी जा रही है तथा पूरी क्षेत्र के आसपास पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि फिजिकल टेस्ट के दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शनवर्द्धक ड्रग्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली लगभग 20 चिह्नित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों के डोप टेस्ट किए जाएंगे और दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कर्नल बीएस भंडारी ने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी तरह के प्रलोभन या प्रभाव में न आएं। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डिप्टी सीएम ने अंदरौली में निर्माणाधीन एथनोबोटानिकल पार्क का किया निरीक्षण

ऊना :2 मार्च : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अंदरौली में निर्माणाधीन एथनोबोटानिकल पार्क अंद्रोली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य जल्द से जल्द...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में झारखण्ड की टीम विजयी : डॉ. शांडिल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

एएम नाथ। सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने गत सांय यहां व्यापार मंडल सोलन द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव एवं मटकी फोड़...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा के हरोली मंडल के अध्यक्ष रविंद्र जसवाल का उनके पैतृक गांव सलोह में अंतिम संसकार

जसवाल के अंतिम संसकार में विभिन्न राजनीतिक,धार्मिक व समाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सैकड़ो कार्याकर्ता पहुंचे भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: भाजपा के हरोली मंडल के अध्यक्ष रविंद्र जसवाल का कल मोहाली में निजी अस्पताल में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विलनां हलेड़ा से सौ से ज्यादा किसान दिल्ली बार्डरों पर चल रहे किसान अंदोलन में शमिल होने के लिए रवाना

हरोली: तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए, एमएसपी और 26 जनवरी को पुलिस हिरासत में लिए निर्दोष युवकों की छोडऩे के लिए दिल्ली के बार्डरों पर चल रहे किसान अंदोलन में शामिल...
Translate »
error: Content is protected !!