मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया सैफ का हमलावर ? बांद्रा स्टेशन लाया गया शख्स कौन?

by
मुंबई में बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर चाकू से हमला केस में संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत  में ले लिया है। उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाया गया है. हिरासत के वीडियो में मुंबई पुलिस एक शख्स को पकड़कर लाती दिख रही है. क्या यह वही हमलावर है, जिसने सैफ पर हमला किया था? अब तक यह साफ नहीं हो पया है और न ही पुलिस की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने आया है।
सीसीटीवी वीडियो में संदिग्ध को देखा गया था। वह हमले के बाद सैफ की बिल्डिंग की फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था।
हिरासत से खुलेंगे कई राज :  हिरासत में लिया गया शख्स कौन है? ये पुलिस ने अब तक नहीं बताया है. लेकिन पुलिस ने कहा है कि सैफ मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि हमलावर सैफ के घर से भागकर सीधे बांद्रा स्टेशन की ओर गया था. मुंबई पुलिस को एक बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा था. अब इस हिरासत को पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
संदिग्ध सैफ का आरोपी या कोई और?
पुलिस ने पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा है कि ये सैफ पर हमला करने वाला ही आरोपी है। कुछ देर पहले एक संदिग्ध को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था, घटना के बाद उसने पहली लोकल ट्रेन ली थी. पहले से अलर्ड मोड पर बैठी पुलिस ने वसई और नालासोपारा में जांच शुरू कर दी थी. पुलिस की 20 टीमों की नजर सैफ के हमलावर पर लगी हुई हैं।
अस्पताल में सैफ, कैसी है तबीयत?
बीते बुधवार तड़के 2.30 बजे सैफ पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हो चुकी है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
बांद्रा पुलिस की पूछताछ जारी :  मुंबई पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो सैफ के हमलावर को ढूंढ रही थी. एक टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. बांद्रा पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. अभी ये साफ नहीं हो सका है कि ये वही व्यक्ति है जिसने एक्टर पर हमला किया या फिर वह दूसरा संदिग्ध है. ये भी साफ नहीं है कि सीसीटीवी में भागता दिखा शख्स है या नहीं. पुलिस के आधिकारिक बयान आने के बाद ही ये क्लियर हो सकेगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

15 सितंबर को ग्राम सभा की विशेष बैठक : ऊना जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न मदों पर होगी चर्चा

रोहित भदसाली।  ऊना, 9 सितंबर. ऊना जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल आयोजन के उद्देश्य से 15 सितंबर को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त जतिन लाल ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आठ मिनट तक कार से सुनाई दी चीखें-फिर सब शांत : हादसे ने छीन लिए भविष्य के चार इंजीनियर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चकेरी-भौंती एलिवेटेड रोड पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। आगे चल रहे डंपर के अचानक ब्रेक लगाने पर ऑल्टो कार उसमें जा घुसी, इसके बाद पीछे आ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चाचा नेहरू की मजबूत नींव के कारण ही भारत बुलंदियों पर- विधायक चन्द्रशेखर

सुंदरनगर, 14 नवम्बर : सुंदरनगर के डैहर स्थित दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र चन्द्रशेखर ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मोरठू- जोलना संपर्क मार्ग की डीपीआर तैयार, 4 करोड़ 84 लाख की धन राशि व्यय होगी : कुलदीप सिंह पठानिया ने मोरठू-भेड़खड्ड संपर्क मार्ग का किया भूमि पूजन

इंटर डिस्ट्रिक्ट मार्ग के रूप में विकसित होगा मोरठू-भेड़खड्ड– कुलदीप सिंह पठानिया एएम नाथ। चम्बा (सिहुंता) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज मोरठू-भेड़खड्ड संपर्क मार्ग का भूमि पूजन किया । उन्होंने कहा...
Translate »
error: Content is protected !!