10 और किसान खनौरी आंदोलन स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे : जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में

by
खनौरी :  किसानों की अलग-अलग मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मसले पर पंजाब और केंद्र सरकार के रुख से नाराज 10 और किसान खनौरी आंदोलन स्थल पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
डल्लेवाल के अलावा पंजाब के 111 किसान अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि हरियाणा के हिसार, सोनीपत, पानीपत और जींद जिलों के 10 किसानों ने शुक्रवार को आमरण अनशन शुरू किया।
‘किसान बलिदान देने के लिए तैयार’ :   किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा, ‘आज देश का किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के दिखाए रास्ते पर चलकर अपना बलिदान देने के लिए तैयार है. देश का किसान समझता है कि डल्लेवाल ने अपनी जमीन, खेती और आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए 53 दिन से भूख हड़ताल पर हैं. हम सब उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
                     इस बीच किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत ‘बिगड़ रही है’ और गुरुवार की रात को उन्हें तीन-चार बार उल्टियां हुईं. वह केवल 150-200 मिलीलीटर पानी ही पी पा रहे हैं. इससे पहले किसानों ने कहा था कि डल्लेवाल का पानी पीना कम हो गया है. जब भी वह पानी पीते हैं, उन्हें उल्टी हो जाती है. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपने अनशन के दौरान कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी 2024 से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. सुरक्षा बलों ने उन्हें केंद्र सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को मानने का दबाव बनाने के लिए दिल्ली तक मार्च करने से यहीं पर रोक दिया था। एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Third National Lok Adalat to

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 12 National Legal Services Authority, as per the directions of the Hon’ble Supreme Court of India, New Delhi, as per the orders of Hon’ble Member Secretary, Punjab State Legal Services Authority, S.A.S....
article-image
पंजाब

गढ़शंकर संतोषगढ़ व झूगियां हैबोवाल सडक़ो की बद से बदतर हालत काग्रेस के लिए बन सकती मुसीबत

दोनों सडक़े पर जगह जहग गड्डे और जगह जगह छपड़ का रूप धारण कर चुकी सडक़ चार वर्ष से बतदर हालत ना सरकार ने ना विभाग ने इस और कभी सीरियसली ध्यान दिया गढ़शंकर।...
article-image
पंजाब

अमृतपाल के 9 साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द : 20 मार्च के बाद और सख्ती संभव

अमृतसर :अजनाला थाने पर हमला करने वालों की अगुवाई कर रहे खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के जत्थेदार अमृतपाल के 9 साथियों के हथियारों के लाइसेंस पुलिस ने रद्द कर दिए हैं। पंजाब...
article-image
पंजाब

किसान संगठनों ने एफएससआई कार्यालय के समक्ष लगाए धरने में कहा जव तक कृषि कानून रद्द नहीं होगे संघर्ष जारी रहेगा

गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचे के आहावान पर एफसीआई कार्यालयों के समक्ष दिए जाने वाले धरनों के तहत किसान संगठनों दुारा अन्य संगठनों के सहयोग से एफसीआई कार्यालय के समक्ष 11 से 4 वजे तक...
Translate »
error: Content is protected !!