शिअद वारिस पंजाब दे सदस्यता अभियान शुरू करेगा : एसजीपीसी चुनाव में भी प्रत्याशी उतारेगी पार्टी

by
चंडीगढ़। सांसद अमृतपाल सिंह की सरप्रस्ती में माघ मेले के दौरान बनाई गई नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस ने यह ऐलान किया है कि पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
इसके लिए जल्द ही पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए। यह कहना है पार्टी अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का जो श्री अकाल तख्त माथा टेकने पहुंचे थे। इस दौरान सभी सदस्यों ने पार्टी की चढ़दी कला और बंदी सिखों की रिहाई के लिए अरदास की।
एसजीपीसी चुनाव में भी प्रत्याशी उतारेगी पार्टी :  इस दौरान सांसद सरबजीत सिंह खालसा भी साथ थे। सरबजीत सिंह खालसा ने जानकारी दी है कि पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों में हिस्सा जरूर लेगी। इतना ही नहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में भी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। पार्टी की घोषणा के बाद से ही लगातार फोन आ रहे हैं कि मैंबरशिप फार्म भेजिए, ताकि लोग पार्टी के साथ जुड़ सकें। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (बादल) को श्री अकाल तख्त साहिब के हुकम ना मानने वाली पार्टी कहा है।
इस तरह अभियान चलाएगी पार्टी : तरसेम सिंह ने जानकारी दी कि पहले पार्टी हर जिले में 5-5 सदस्य चुनेगी। ये सदस्य हर जिले में मैंबरशिप ड्राइव को आगे बढ़ाएंगे। इस ड्राइव के बाद जिला स्तर पर 11-11 कार्यकारी गठित होगी। इसके बाद मैंबरशिप में से ही प्रधान व अन्य पदों के लिए नाम चुने जाएंगे। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब पर गुरुओं का आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचे थे। पार्टी का संविधान बनाने के लिए 7 सदस्य कमेटी गठित की गई है। यही सदस्य पार्टी का संविधान तैयार करेंगे। संविधान तैयार करने के लिए लोगों से बातचीत की जाएगी और उनकी राय ली जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

International Day Against Drug Abuse

SDM encourages recovering addicts to reconnect with mainstream society Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/June 26 : Under the guidelines of the Department of Social Security and Women & Child Development, the District Administration Hoshiarpur organized...
article-image
पंजाब

रैडक्रास के विंग्स प्रोजैक्ट में लुधियाना बेवरेज प्राईवेट लिमिटेड ने दिया सराहनीय योगदान: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, 22 दिसंबर:   डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी कोमल मित्तल ने रैडक्रास सोसायटी की ओर से शुरु किए गए विंग्स प्रोजैक्ट में सराहनीय योगदान देने के लिए लुधियाना बेवरेज प्रार्ईवेट लिमिटेट कोका कोला की...
article-image
पंजाब

बब्बर खालसा आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ : 6 अत्याधुनिक पिस्तौल, 4 ग्लॉक 9एमएम और 2 पीएक्स5 (.30 बोर) बरामद

अमृतसर ।  स्थानीय ऑपरेटिव ओंकार सिंह 6 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार गैंगस्टर अर्शदीप के नार्को-हवाला कार्टेल का भी पर्दाफाश अमृतसर, एजेंसी। अमृतसर पुलिस ने शनिवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़...
Translate »
error: Content is protected !!