10वीं और 12वीं के प्रश्नपत्र तीन अलग-अलग सीरीज में होंगे……जानें कब होगा एग्जाम

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र का पैटर्न नहीं बदलने का निर्णय लिया है। पहले बोर्ड ने इस शैक्षणिक सत्र में प्रश्नपत्रों के पैटर्न को बदलने की योजना बनाई थी, जिसमें एक ही प्रश्नपत्र में प्रश्नों को ए, बी और सी सीरीज में बदलकर पूछा जाना था।
हालांकि मार्च में होने वाली परीक्षाओं में इस बदलाव को लागू नहीं किया जाएगा।
इससे पहले बोर्ड का कहना था कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मार्च में होने वाली परीक्षाओं के दौरान प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा। अब बोर्ड का कहना है कि यह बदलाव इस बार के शैक्षणिक सत्र में नहीं होगा। बता दें बता दें कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि HPBOSE कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च तक होंगी। दोनों बोर्ड की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी जो सुबह 8:45 बजे शुरू होंगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होंगी।
नहीं होगा बोर्ड की परीक्षा में बदलाव
इस बार मार्च में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों में कुछ बदलाव होने की बात कही गई थी। पहले बोर्ड ने सीरीज के प्रश्नपत्रों में सवालों को जंबल तरीके से पूछने का निर्णय लिया था, यानी हर सीरीज के प्रश्नपत्र में वही सवाल होंगे। लेकिन उनकी नंबरिंग में फर्क होगा। उदाहरण के लिए, ए सीरीज में जो पहला सवाल पूछा जाएगा, वही बी और सी सीरीज के प्रश्नपत्र में कहीं भी पूछा जा सकता है। हालांकि इस बदलाव को इस बार मार्च की परीक्षाओं में लागू नहीं किया जा सकेगा। इस बार, बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में पहले की तरह ही अलग-अलग सीरीज में अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे।
छात्र उठा चुके हैं सवाल
बोर्ड द्वारा ए, बी और सी सीरीज में प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को वितरित किए जाते हैं। हर सीरीज के प्रश्नपत्र में अलग-अलग प्रश्न होते थे, जिसके कारण कभी-कभी कुछ परीक्षार्थियों को बहुत कठिन प्रश्नपत्र मिल जाता था, जबकि अन्य को प्रश्नपत्र आसान लगता था। इससे कई छात्र निराश हो जाते थे। छात्रों की इस निराशा को दूर करने के लिए शिक्षा बोर्ड ने एक ही प्रश्नपत्र को अलग-अलग सीरीज में जंबल तरीके से पूछा जाने की योजना बनाई थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए हर बार की तरह ए, बी और सी सीरीज में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी का प्राथमिक स्कूलों के मुख्याध्यापकों से आह्वान – बच्चों को जेएनवी में प्रवेश के लिए करें प्रेरित

रोहित भदसाली। । ऊना, 9 अगस्त. जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखूबेला में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 16 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक एनवीएस की वेबसाइट डब्ल्यू...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दूरसंचार सेवाओं की बहाली प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल : चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति कीे 65 प्रतिशत क्षतिग्रस्त साइटें की गईं क्रियाशील

एएम नाथ। शिमला भारी बारिश के कारण गम्भीर रूप से प्रभावित जनजीवन को सामान्य करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं को बहाल करने के लिए सरकार गम्भीर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर गृह, राजनाथ को रक्षा, गडकरी सड़क परिवन मंत्री, देखें विभागों की लिस्ट

Lअमित शाह को फिर से गृह मंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री, नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्री व जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया, मनोहर लाल खट्टर को दिया गया ऊर्जा विभाग...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बूथ स्तर पर लोगों की समस्याएं सुन मौके पर ही कर रहे निपटारा : विधायक डॉ. जनक राज पहुंचे पांगी दौरे पर, किलाड़ में भव्य स्वागत

एएम नाथ। पांगी (चम्बा) : भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज इन दिनों पांगी घाटी के दौरे पर हैं। क्षेत्र में पहुंचते ही किलाड़ मुख्यालय पर भाजपा पांगी मंडल द्वारा उनका भव्य...
Translate »
error: Content is protected !!