गुरुद्वारा चुनाव आयोग से शिरोमणि अकाली दल कल मिलेगा : कई जगह पर बनाई गई है बोगस सूचियां, वोटर सूचियों में कई स्तर पर खामियां

by

चंडीगढ़ :  शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ मुख्यालय में आज  SGPC मेंबरों की मीटिंग हुई। मीटिंग में पार्टी के पूर्व प्रधान व सीनियर नेता सुखबीर सिंह बादल व एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस माौके मीडिया से बातचीत में कहा कि एसजीपीसी मतदाता सूची में भारी त्रुटियां है। कई अन्य धर्मों के लोगों की भी वोट बनाई गई। इस मामले को कल गुरुद्वारा चुनाव आयोग के समक्ष उठाया जाएगा।

यह मीटिंग करीब 12 बजे से करीब सवा दो बजे तक चली। मीटिंग के बाद दलजीत चीमा ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा एसजीपीसी वोटर सूचियों में गड़बड़ी थी। कई स्थानों पर अभी तक वोटर सूची ही नहीं प्रदान की गई है। हमें तो आयोग से मांग करेंगे आपत्तियां दर्ज करवाने की डेट बढ़ाई जाए।  बड़े स्तर पर वोटर सूची में धांधली हुई है। कई कई स्थानों पर पूरे पूरे गांव की वोटें गायब हैं जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के लोगों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर बोगस और अतिरिक्त वोटें बनाई गई हैं। कल गुरुद्वारा चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।  शिरोमणि अकाली दल की मेंबरशिप ड्राइव को लेकर भी ड्यूटियां लगाई गई हैं ।दलजीत चीमा ने गुरप्रताप बडाला के बयान पर कहा कि हमारी तरफ से ड्यूटियां लगाई गई हैं। सभी को इकठ्ठे होने की अपील की । दलजीत चीमा ने कहा कि विरोधी गुट के पीछे जो काम कर रहा है वो विरोधी गुट को टिकने नहीं दे रहा है।

फर्जी वोट  धड़ल्ले से बने : एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि चीफ इलेक्शन कमीशन को 24 जनवरी को मिला जाएगा। बीएलओ की तरफ से जानकारी दी गई और धड़ाधड़ नाम भर दिए गए। उन लाेगों के नाम सूची में है, जो सिख भी नहीं है। फोटो का प्रोविजन नहीं दिया गया। एतराज जताने के लिए डेलिगेशन में पूर्व पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल, कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भून्दड़ और एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी व अन्य नेता होंगे

सदस्यता अभियान तेज :  शिरोमणि अकाली दल का सदस्यता अभियान 20 जनवरी से शुरू हो गया है। कई बड़े नेता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। सुखबीर सिंह बादल समेत कई बड़े नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ले ली है। अकाली दल ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

परिवार की कुर्सी की भूख फिर भी नहीं मिट रही : विक्रमादित्य सिंह के परिवार के पास छह बार सीएम की कुर्सी, आठ बार एमपी की कुर्सी रही, खुद वह प्रदेश सरकार में मंत्री और उनकी माता प्रदेशाध्यक्ष

मंडी  : मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत का कहना है कि विक्रमादित्य सिंह से अपने मंत्रालय सही ढंग से संभाले नहीं जा रहे और चले हैं एमपी बनने। यह बात उन्होंने...
article-image
पंजाब

कोविड-19 के कारण 671 मृतकों के परिजनों को दिया जा चुका है एक्स-ग्रेशिया का लाभ: डिप्टी कमिश्नर

एक्स-ग्रेशिया के अंतर्गत मृतक के परिजनों को दी जा रही है 50 हजार रुपए एक्स ग्रेशिया सहायता एक्स ग्रेशिया का लाभ लेने के लिए वैब पोर्टल http://covidexgratia.punjab.gov.in पर आनलाइन दिया जा सकता है प्रार्थना...
article-image
पंजाब

जन्म दिन पर पेड़ लगाने के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित

गढ़शंकर : दिन प्रतिदिन वातावरण में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए। इन बातों का प्रगटावा कंडी संघर्ष कमेटी के राज्य कन्वीनर मरेड दरशन सिंह मट्टू ने नैशनल...
article-image
पंजाब

4500 रुपये लूटकर फरार : नशे के आदि नाबालिगों ने पुजारी पर किया हमला

बठिंडा :  बठिंडा में नशे के आदि दो नाबालिग युवकों ने जिले के गांव फूल्नो मिट्ठी संगत मंडी में स्थित एक हनुमान मंदिर के पुजारी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से...
Translate »
error: Content is protected !!