रोहित जसवाल। हमीरपुर 29 जनवरी : एडीसी एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनावों की मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इन मतदाता सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए दावे या अपात्र लोगों के नाम हटाने संबंधी आपत्तियां अब 10 मार्च तक संबंधित एसडीएम के समक्ष दर्ज करवाई जा सकती हैं।
कार्यवाहक उपायुक्त ने बताया कि इस अवधि में प्राप्त दावे और आपत्तियों का निपटारा 24 मार्च तक किया जाएगा और 16 अप्रैल तक पूरक मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी।