हिमाचल के शक्तिपीठों में एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की मांग सांसद सिकंदर कुमार ने राज्यसभा में उठाई

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों और अन्य तीर्थ स्थलों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की मांग राज्यसभा में उठाई गई।

हिमाचल प्रदेश से सांसद सिकंदर कुमार ने सोमवार को शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता से रखते हुए केंद्र सरकार से राज्य के तीर्थ स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया।

बुजुर्ग व दिव्यांग श्रद्धालुओं को होती है भारी परेशानी
सांसद सिकंदर कुमार ने सदन में कहा कि हिमाचल प्रदेश को ‘देवभूमि’ के नाम से जाना जाता है और यहां स्थित मां ज्वालाजी, मां चामुंडा देवी, मां नैना देवी, मां बगलामुखी, मां चितपूर्णी शक्तिपीठ और बाबा बालकनाथ जैसे अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है जहां अधिकतर मंदिर ऊंचाई पर स्थित हैं। इन मंदिरों तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को सैकड़ों सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि इन धार्मिक स्थलों पर विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, लेकिन पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण उन्हें दर्शन करने में परेशानी होती है। तीर्थस्थलों पर अकसर भारी भीड़ होने से भी श्रद्धालुओं को अतिरिक्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

केंद्र सरकार से किया विशेष आग्रह
सांसद सिकंदर कुमार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इन तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी श्रद्धालु विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति बिना किसी परेशानी के धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में भी इसी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं खासतौर पर बुजुर्ग, दिव्यांग और शारीरिक रूप से अक्षम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणियों को हिमाचल की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका खामियाजा कांग्रेस को मंडी संसदीय सीट गंवाने के साथ भुगतना पड़ेगा : सांसद कल्पना सैनी

मंडी, 01 मई  :   भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी कंगना रनौत पर कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार की जा रही अभद्र टिप्पणियों को हिमाचल की जनता कभी बर्दाश्त नहीं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अंतर्गत बजौरा से मनाली के मध्य में गैरकानूनी निर्माण कार्य पर नजर रखें – DC तोरूल एस रवीश

एएम नाथ। कुल्लू 26 जुलाई।   जिला स्तरीय समन्वय समिति (नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग) की बैठक वीरवार को उपायुक्त तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।  उन्होंने नगर एवं ग्राम नियोजन नियमों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य सरकार प्लास्टिक का विकल्प तलाशने के लिए एक वर्ष के भीतर नीति करेगी तैयार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्य सरकार प्लास्टिक का विकल्प तलाशने के लिए एक वर्ष के भीतर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पिपलीवाल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का राधे राधे, जय श्री कृष्णा के जयघोषों के साथ समापन : कथाव्यास पंडित जगमोहन दत्त शास्त्री जी ने श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की सुनाई कथा

गढ़शंकर। गांव पिपलीवाल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का राधे राधे, जय श्री कृष्णा के जयघोषों से समापन हो गया और अगले वर्ष जून महीने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने का उद्घोष...
Translate »
error: Content is protected !!