सत्ती ने लोअर देहलां में बांटी 85 स्पोर्टस किटें

by

ऊना, 1 अक्तूबर: छठे राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने वीरवार को सायं ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत रावमापा लोअर देहलां में स्पोर्टस किटें वितरित की। इस मौके पर सती ने 85 किटें वितरित की जिसमें 60 बास्केटलबाल, 20 बाॅलीवाल व 5 कब्बडी की किटें शामिल है। इस मौके पर प्रो कब्बडी स्टार विशाल भारद्वाज विशेष रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में शैक्षणिक ही नहीं बल्कि खेल गतिविधियों की दिशा में भी सुधार किया जा रहा है। जिला के विभिन्न स्कूलों में भी खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। विद्यार्थियों को मैट व अन्य जरूरी खेल सामग्री प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उन पर ही देश की उन्नति व विकास निर्भर करता है तथा बच्चों की ऊर्जा का एक सही दिशा में उपयोग करना आवश्यक है। सरकार का प्रयास है कि बच्चें नशों जैसी कुरीतियों से दूर रहें और क्रीडाओं को अपने जीवन में अंगीकृत करके शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का विकास करें।
वर्तमान परिवेश में खेलों को भी एक व्यवसाय की तरह युवा अपना रहे हैं। उन्होंने प्रो कबड्डी स्टार विशाल भारद्वाज की मिसाल देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रो कबड्डी सीजन आठ में उनकी 60 लाख रुपये की बोली लगाई गई है जो हम सब के लिए गर्व की बात है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि अप्पर देहलां में लगभग एक करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि लोअर दहलां में 8 लाख रूपये की राशि व्यय करके बास्केटबाल का ग्राउंड बना दिया गया है। एक करोड़ रूपये की धनराशि से अप्पर देहलां में स्टेडियम का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लोअर देहलां को आदर्श विद्यालयों के तहत चयनित करके 44 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जबकि 16 लाख 44 हजार रूपये से दो कमरे पहले ही बना दिए गए हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य लोअर देहलां राकेश जसवाल, बीडीसी सदस्य अप्पर देहलां नरदार सिंह, एडीपीईओ अनिल शर्मा व रमन सहोड़, पूर्व प्रधान दविंद्र कौशल, पूव्र बीडीसी सदस्य कुलबीर सिंह सुखु, प्रधान ट्रक यूनियन अविनाश मेनन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गुन्ना संपर्क सड़क मार्ग का किया शिलान्यास : आपदा न्यूनीकरण कार्यों के लिए 100 करोड़ की राशि होगी व्यय, चुवाड़ी- जोत संपर्क सड़क मार्ग के उन्नयन कार्यों पर 20 करोड़ किए जा रहे व्यय

चंबा, (चुवाड़ी) 13 सितंबर : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उपमंडल चुवाड़ी के तहत भूस्खलन प्रभावित कालीघार एवं नरगड़ा घार सहित विभिन्न दस चयनित स्थलों में आपदा न्यूनीकरण कार्यों के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6000 नए आवास बनाने की मंज़ूरी : जय राम ठाकुर

शिमला , 26 अगस्त : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आपदा प्रभावितों के लिए प्राकृतिक आपदा से उबारने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रोहित ठाकुर ने घुंघलीधार में 1.23 करोड़ के विद्युत नियंत्रण केंद्र के आधुनिकीकरण परियोजना का किया शिलान्यास

शिमला 27 जून – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां जुब्बल क्षेत्र के घुंघलीधार में 22 किलोवाट विद्युत नियंत्रण केंद्र के आधुनिकीकरण परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 23 लाख...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पटड़ीघाट बस हादसे पर जय राम ठाकुर ने जताया दुख : मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का जाना हाल

एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने मंगलवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचकर पटड़ीघाट बस हादसे में घायल लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों...
Translate »
error: Content is protected !!