मुंह से निकल रहा था खून :  पंजाब के दसूहा घुमारवीं में पुलिस थाने के पास गेस्ट हाउस से मिली 21 साल के युवक की लाश

by
रोहित जसवाल।  बिलासपुर :  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं में एक गेस्ट हाउस के कमरे में पंजाब के होशियारपुर जिले के एक युवक का शव मिला है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एम्स में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत हत्या या नशे की ओवरडोज से हो सकती है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।  दरअसल, बिलासपुर के घुमारवीं शहर में पुलिस थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में पंजाब का युवक मृत पाया गया है।  युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या और नशे की ओवरडोज सहित हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ।
जांच में सामने आया है कि युवक के साथ कमरे में एक अन्य व्यक्ति भी था, जो घटना के बाद फरार हो गया. उसकी पहचान की जा रही है।  मौके से फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।  कमरे से नशे के लिए इस्तेमाल किया गया एक फॉयल पेपर भी मिला है. एसपी बिलासपुर संदीप कुमार धवल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर एम्स में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
तीन दिन से गेस्ट में रुका था युवक
जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले शरणदीप सिंह (21) पुत्र जगजीत सिंह, गांव चक्क कासिम, तहसील दसूहा, जिला होशियारपुर, पंजाब ने गेस्ट हाउस में कमरा लिया था। उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था।  गेस्ट हाउस मालिक के अनुसार, यह युवक दिन में बाजार की तरफ आते-जाते रहते थे. दोपहर होने पर जब युवक बाहर नहीं निकले तो गेस्ट हाउस मालिक ने कमरे में जाकर देखा. कमरे में एक युवक बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पुलिस को दी गई और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. मृतक के नाक से खून निकला हुआ था. पुलिस के मुताबिक, गेस्ट हाउस के रजिस्टर पर केवल मृतक की ही एंट्री दर्ज है. उन्होंने बताया कि युवक की हत्या या नशे की ओवरडोज से मौत हुई हो सकती है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

40 दिन लगातार चलेगा भंडारा : हवन यज्ञ के बाद श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 11वें विशाल भंडारे का शुभारंभ

गढ़शंकर ।श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी की यात्रा तथा अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए 11वां...
article-image
पंजाब

पंडोरी बीत सरकारी स्कूल के अध्यापकों को मिले प्रशंसा पत्र

गढ़शंकर :  सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में ब्लाक एवं जिला स्तरीय अध्यापक फेस्ट मुकाबलों में भाग लेने वाले अध्यापकों को प्रशंसा किए गए। यह प्रशंसा पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी होशियारपुर द्वारा प्रदान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खड्ड में क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

ऊना, 18 दिसंबर: नेहरू युवा केंद्र ऊना ने आज खड्ड गांव में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी ने की। इस कार्यक्रम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्य तिथि पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लगा रक्तदान शिविर

रोहित भदसाली।  ऊना, 9 सितंबर. महान स्वतंत्रता सेनानी और पंजाब केसरी पत्र समूह के संस्थापक शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्य तिथि पर सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में विशेष रक्तदान शिविर का...
Translate »
error: Content is protected !!