ED Raid: BJP नेता के घर पर पड़ी ED की रेड – पैसे गिनने की मशीनें लेकर पहुंचे अफसर, मचा हड़कंप

by
सिरमौर में है भाजपा नेता की फार्मा फर्म
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भाजपा नेता के घर रेड की है. ईडी की टीमें पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा नीति सेन भाटिया के घर पहुंची है. रोचक बात यह है कि ईडी की टीमें पैसा गिनने वाली मशीने भी साथ लेकर गई हैं और ऐसे में संभावना है कि घर के अंदर भारी मात्रा में कैश रखा गया है।  हालांकि, अब तक कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि पूर्व भाजपा सांसद संजय भाटिया भी रेड के दौरान घर के अंदर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह ईडी की टीमों ने पानीपत में भाजपा के मेयर पद के दावेदार नवीन भाटिया के पिता भाजपा नीति सेन भाटिया के घर पर दस्तक की. इस दौरान कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें ईडी की कई गाड़ियां घर के बाहर नजर आ रही हैं और पैसे गिनने की मशीनें उठाए हुए कुछ लोग घर के अंदर जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जमीनी विवाद से जुड़े मामले में की गई है. हालांकि, अब तक और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. उधर, घर के अंदर जाने वाले सभी रास्तों पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
चार गाड़ियां पहुंची और दो मशीनें
ईडी की टीम चार गाड़ियों में यहां पर पहुंची हैं. टीम के सदस्यों ने पैसे गिनने के लिए दो मशीनें भी साथ मंगलवाई थी, जिन्हें अंदर ले गए हैं. घर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. अहम बात है कि नीति सेन भाटिया दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
सिरमौर में है भाजपा नेता की फार्मा फर्म
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में फार्मा फर्म से जुड़ा यह मामला है।  यहां पर प्रशासन ने कंपनी से दिसंबर 2024 में कंपनी से सारा रिकॉर्ड मांगा था। अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जम्मू स्थित टीम ने इनमें से एक नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था और कोडीन सिरप बनाने वाली कंपनी के पांवटा साहिब के मालिकों पर दिल्ली में भाटिया और उसके सहयोगी के घर से 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजोलम की 900 गोलियां, ट्रा-मैडोल के 56 कैप्सूल, लोराज़ेपाम की 210 गोलियां, क्लोबज़म की 570 गोलियां और 15.03 लाख रुपये नकद जब्त किए थे. गौरतलब है कि इस कंपनी में नीति सेन भाटिया सहित परिवार के सदस्य हिस्सेदार हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

20 दिसंबर को डीएसपी कार्यालय के सामने नशाखोरी, अवैध खनन और पंजाब में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन करेगी – भज्जल

गढ़शंकर।  सीपीआईएम तहसील कमेटी गढ़शंकर की आम सभा की बैठक सतनाम सिंह ढिल्लों भज्जल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में गुरनेक सिंह भज्जल ,  विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान गुरनेक सिंह...
article-image
पंजाब

100 मीटर घेरे के अंदर धारा 144 लगाने के आदेश किए जारी : जिला मजिस्ट्रेट ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आठवीं, दसवीं व बारहवीं श्रेणी की परीक्षा संबंधी परीक्षा केंद्रों के

जिले में 20 फरवरी से 20 अप्रैल तक ली जाएगी उक्त कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा होशियारपुर : चेयमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी पत्र के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला मजिस्ट्रेट होशियारपुर कोमल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में थम सकते हैं 108 व 102 एम्बुलेंस के पहिए : यूनियन ने सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

एएम नाथ। शिमला :    हिमाचल प्रदेश में 108 व 102 एंबुलेंस यूनियन हड़ताल पर जा सकती है। यूनियन के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया कि यूनियन ने सरकार से न्यूनतम वेतन को...
article-image
पंजाब

बड़ी खबर : जानिए पंजाब कैबिनेट की बैठक में क्या हुए अहम फैसले

चंडीगढ़: 28 जुलाई : पंजाब कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक के उपरांत सीएम भगवंत मान ने बातचीत करते हुए कहा कि इस बैठक में पंजाब के लोगों के लिए लोकपक्षीय फैसले...
Translate »
error: Content is protected !!