ED Raid: BJP नेता के घर पर पड़ी ED की रेड – पैसे गिनने की मशीनें लेकर पहुंचे अफसर, मचा हड़कंप

by
सिरमौर में है भाजपा नेता की फार्मा फर्म
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भाजपा नेता के घर रेड की है. ईडी की टीमें पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा नीति सेन भाटिया के घर पहुंची है. रोचक बात यह है कि ईडी की टीमें पैसा गिनने वाली मशीने भी साथ लेकर गई हैं और ऐसे में संभावना है कि घर के अंदर भारी मात्रा में कैश रखा गया है।  हालांकि, अब तक कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि पूर्व भाजपा सांसद संजय भाटिया भी रेड के दौरान घर के अंदर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह ईडी की टीमों ने पानीपत में भाजपा के मेयर पद के दावेदार नवीन भाटिया के पिता भाजपा नीति सेन भाटिया के घर पर दस्तक की. इस दौरान कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें ईडी की कई गाड़ियां घर के बाहर नजर आ रही हैं और पैसे गिनने की मशीनें उठाए हुए कुछ लोग घर के अंदर जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जमीनी विवाद से जुड़े मामले में की गई है. हालांकि, अब तक और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. उधर, घर के अंदर जाने वाले सभी रास्तों पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
चार गाड़ियां पहुंची और दो मशीनें
ईडी की टीम चार गाड़ियों में यहां पर पहुंची हैं. टीम के सदस्यों ने पैसे गिनने के लिए दो मशीनें भी साथ मंगलवाई थी, जिन्हें अंदर ले गए हैं. घर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. अहम बात है कि नीति सेन भाटिया दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
सिरमौर में है भाजपा नेता की फार्मा फर्म
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में फार्मा फर्म से जुड़ा यह मामला है।  यहां पर प्रशासन ने कंपनी से दिसंबर 2024 में कंपनी से सारा रिकॉर्ड मांगा था। अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जम्मू स्थित टीम ने इनमें से एक नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था और कोडीन सिरप बनाने वाली कंपनी के पांवटा साहिब के मालिकों पर दिल्ली में भाटिया और उसके सहयोगी के घर से 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजोलम की 900 गोलियां, ट्रा-मैडोल के 56 कैप्सूल, लोराज़ेपाम की 210 गोलियां, क्लोबज़म की 570 गोलियां और 15.03 लाख रुपये नकद जब्त किए थे. गौरतलब है कि इस कंपनी में नीति सेन भाटिया सहित परिवार के सदस्य हिस्सेदार हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गुढ़ व शक्कर के लिए 9 सैंपल : फूड बिजनेस आपरेटर्ज के लिए स्वास्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य

होशियारपुर: मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार के मिशन तंदुरुस्त पंजाब प्रोग्राम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने आज अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग करते...
article-image
पंजाब

इब्राहिमपुर के निवासियों की नई पहल बूथ के स्थान पर साझी छबील लगाई

गढ़शंकर, 1 जून :  लोकसभा चुनाव के मौके पर गढ़शंकर के गांव इब्राहिमपुर के निवासियों ने एक नई पहल की और अपने गांव में अलग-अलग पार्टियों के बूथ लगाने की बजाय आपसी भाईचारे का...
article-image
पंजाब

बाइक दो युवकों से 40 ग्राम हेरोइननुमा पदार्थ बरामद

माहिलपुर(होशियारपुर)- माहिलपुर थाना के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी कोटफातुही में बाइक सवार दो युवकों से 40 ग्राम हेरोइननुमा पदार्थ बरामद कर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार कोटफातुही चौकी इंचार्ज...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में शिक्षा विभाग ने छात्रों के शिक्षण कौशल और सर्वोत्तम टीचिंग एड के लिए करवाए मुकाबले

गढ़शंकर,  20 जनवरी: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन के तहत चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में प्रिं डा. अमनदीप हीरा के नेतृत्वकर्ता एवं शिक्षा विभाग के प्रमुख डाॅ. संघा गुरबख्श...
Translate »
error: Content is protected !!