हाथ-पैर बेड़ियों से बंधे रहते थे-बाथरूम जाते समय भी : भारतीय अवैध अप्रवासियों को पिछली बार से भी बदतर हाल में लाया गया भारत : सुन खौल जाएगा खून

by
अमेरिका लगातार अपने देश में मौजूद अवैध अप्रवासियों को वापस भेज रहा है. भारत से भी अवैध अप्रवासियों को विमानों में भरकर वापस भेजा जा रहा है।
तमाम विरोध के बावजूद पिछली बार की तरह इस बार भी विमान में मौजूद हर भारतीय को हथकड़ी और बेड़ियां लगाई गई थीं, जिसकी जानकारी पंजाब के युवक ने बातचीत के दौरान दी. वहीं, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 2 युवकों को पंजाब की राजपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर हत्या का केस चल रहा था। तीसरा विमान आज अमृतसर में लैंड करेगा। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को एक बार फिर हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर भारत लाया गया।
अप्रवासियों ने किया बड़ा दावा
अमेरिका से लौटे पंजाब के युवकों ने  दावा किया कि डिटेंशन सेंटर से लेकर विमान से भारत आने तक पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैर जंजीरों में बंधे रखे गए। यहां तक कि बाथरूम जाते समय भी उनके हाथ-पैर बेड़ियों से बंधे रहते थे। करीब 104 और 116 अवैध अप्रवासियों के पहले जत्थे को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 से शनिवार रात को रवाना किया गया। खबर है कि तीसरा विमान अब रविवार रात को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
इस तरह भेजा गया भारत
अमेरिका से निकाले गए सौरव ने बताया कि अमेरिका पहुंचने में उसने करीब 45 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसकी कीमत उसने अपनी जमीन बेचकर चुकाई थी। उसने बताया कि वह 27 जनवरी को अमेरिका में दाखिल हुआ था और 2-3 घंटे के भीतर ही उसे हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद उसे एक कैंप में ले जाया गया, जहां कोई हमारी बात सुनने को भी तैयार नहीं था। यहां करीब 15 दिन तक कई अन्य लोगों को भी हमारे साथ रखा गया। 2 दिन पहले बताया गया कि उन्हें दूसरे कैंप में शिफ्ट किया जा रहा है। बाद में उन्हें वापस भारत भेज दिया गया।
157 भारतीयों को लेकर आएगा तीसरा विमान
अमेरिका से निकाले गए 157 भारतीयों को लेकर तीसरा विमान रविवार रात तक भारत पहुंचने की0 उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर भारतीय गुजरात के हैं। इस फ्लाइट के रात करीब 12 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले 5 फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को 9लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे।
अमेरिका में कितने हैं भारतीय प्रवासी
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस लाने वाली यह पहली उड़ान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और अमेरिका ने करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ऐसे कई विमान भारत आ सकते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अंब व गगरेट में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित : हर किसान को कृषि हेतू कर्ज सुनिश्चित किया जाएगा – जिला बैंक अधिकारी गुरचरण भट्टी

ऊना, 11 अक्तूबर – अम्ब व गगरेट में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक अग्रणी जिला बैंक अधिकारी गुरचरण भट्टी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में घर-घर केसीसी अभियान (डोर-टू-डोर केसीसी अभियान)...
article-image
पंजाब

आनंदपुर साहिब में 24 नवंबर को होगा पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र

श्री आनंदपुर साहिब : पहली बार राजधानी चंडीगढ़ से बाहर होगा सत्र का आयोजनचंडीगढ़, 15 नवंबर (हि.स.)। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को मनाने के लिए यादगारी समारोहों के हिस्से...
article-image
पंजाब

बलराम सिंह डंगोरी को डीवाईएफआई तहसील गढ़शंकर का चुना  संयोजक

गढ़शंकर, 19 नवम्बर: यहां भारतीय जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई द्वारा युवाओं की एक सभा जसप्रीत सिंह जस्सी भज्जल, बलराम सिंह डंगोरी और गौरव कुमार बड्डोवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।      ...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज गढ़शंकर ने एफए माहिलपुर को 4-0 से व इंटरनेशनल एफसी फगवाड़ा ने टीयूएफए ऊना को2-0 से पराजित किया।

59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह फुटबाल टूर्नामेंट में तीसरे दिन तीन मैच खेले गए। माहिलपुर – प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब द्वारा प्रिं हरभजन सिंह की याद में कराए जा रहे 59वे ऑल...
Translate »
error: Content is protected !!