चिट्टा तस्करी में मां व पत्नी के बैंक खातों का इस्तेमाल करता था गिरफ़्तार सरकारी अफसर

by
शिमला , 20 फ़रवरी । हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। शाह गैंग से जुड़े एक सरकारी अधिकारी और एक युवती को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पुलिस रिमांड पर लिए गए तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान और मल्याणा निवासी अंकिता नेगी से गहन पूछताछ के दौरान पता चला कि यह दोनों एक अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए थे और इसके लिए बैंक खातों का इस्तेमाल भी कर रहे थे।
हरियाणा के तस्कर से खरीदता था चिट्टा, पत्नी और मां के खातों का करता था इस्तेमाल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अधिकारी शाह गैंग के अलावा हरियाणा के एक तस्कर से चिट्टा खरीदता था। इस अवैध कारोबार के लिए वह अपनी पत्नी और मां के बैंक खातों का उपयोग करता था जिससे लेन-देन का कोई सीधा सुराग न मिले। पुलिस ने हरियाणा के इस तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
25 महिलाओं समेत 400 लोगों के तार इस नेटवर्क से जुड़े
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क में करीब 400 लोग शामिल हो सकते हैं जो विभिन्न राज्यों से नशे की खेप लाकर हिमाचल में सप्लाई करते थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह में 25 महिलाएं भी शामिल पाई गई हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है।
शाह गैंग के भंडाफोड़ के बाद हरियाणा के तस्कर के संपर्क में आया था अधिकारी
पुलिस के मुताबिक आरोपी अधिकारी की तैनाती जब जुब्बल में थी तभी उसकी शाह गैंग के लोगों से पहचान हुई थी। शाह गैंग के भंडाफोड़ के बाद उसने हरियाणा के तस्कर से संपर्क साध लिया और उससे चिट्टा खरीदने लगा। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क से जुड़े लोग हिमाचल में नशे के कारोबार को लंबे समय से संचालित कर रहे थे।
कोलकाता से पकड़ा गया था सरगना संदीप शाह
शिमला पुलिस ने कुछ समय पहले इस गिरोह के मुख्य सरगना संदीप शाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे नेटवर्क की परतें खुलने लगीं। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद मुकुल चौहान और अंकिता नेगी की गिरफ्तारी हुई।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि शाह गैंग पिछले 4-5 वर्षों से हिमाचल में सक्रिय था, लेकिन अब पुलिस ने इस नेटवर्क की जड़ें उखाड़ दी हैं। इस मामले में अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 250 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ जारी है। उन्होंने साफ किया कि इस नेटवर्क में शामिल कोई भी व्यक्ति कानून से बच नहीं सकेगा, चाहे वह छोटा तस्कर हो या बड़ा सिंडिकेट ऑपरेटर। पुलिस नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

किसी महिला को हाईवे पर न दें लिफ्ट : पुलिस ने किया अलर्ट

जालंधर। सोमवार रात पंजाब के एक हाईवे पर एक महिला ने ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेकर उसके साथ दोस्ती की और कुछ देर बाद ही दो युवक अचानक सड़क किनारे से आकर हथियारों के...
article-image
पंजाब

चंडीगढ़ व पंजाब भाजपा की आयोजित मीडिया वर्कशॉप : मीडिया से संबंधित सभी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया

चंडीगढ़, 10 जनवरी :  भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ व पंजाब प्रदेश की साझी मीडिया वर्कशॉप सेक्टर 37 स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें मीडिया से संबंधित सभी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया...
article-image
पंजाब

शांतिपूर्वक मतदान के लिए वोटरों व पोलिंग स्टाफ का धन्यवाद किया जिला चुनाव अधिकारी ने

10 मार्च को होगी जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों की गिनती होशियारपुर, 20 फरवरी: जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जहां आज अलग- अलग पोलिंग बूथों का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नरेंद्र मोदी की नई टीम आइए जानते हैं कैसी हो सकती : अमेठी से हारने वाली स्मृति ईरानी को दोबारा मोदी कैबिनेट में मिल सकती जगह

लोकसभा चुनाव में इस बार जनता जनार्दन ने जो फैसला दिया है। उससे सरकार भी बनेगी और मजबूत विपक्ष भी बनेगा। नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार...
Translate »
error: Content is protected !!